अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो
अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो
अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो
Friday, March 1, 2019
Thursday, February 14, 2019
लिंगानुपात में अव्वल है गांव रिसालियाखेड़ा
गांव रिसालियाखेड़ा विकास की राह पर
सरपंच की प्रगतिशील सोच ने दिलवाई गांव को नई पहचान
डबवाली (सिरसा)। डबवाली खंड का गांव रिसालियाखेड़ा निरंतर विकास की राह पर अग्रसर है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में इस गांव में विभिन्न विकास कार्यों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग 437 लाख रुपये की धनराशि प्राप्त हुई है। इससे गांव में 70 प्रतिशत धनराशि खर्च कर विभिन्न विकास कार्य पूर्ण किए गए हैं और अनेक विकास कार्य प्रगति पर हैं। यह कहना है गांव की प्रगतिशील सोच के धनी सरपंच आजाद सिंह का। उन्होंने गांव को नई पहचान दिलवाई है।
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा ने गांव रिसालियाखेड़ा का दौरा किया और गांव के सरपंच से विकास कार्यों पर चर्चा की। सरपंच आजाद सिंह के अनुसार गांव रिसालियाखेड़ा जहां विकास की राह में आगे बढ रहा है, वहीं इस गांव की जिला सिरसा में लिंगानुपान में भी अव्वल स्थान के साथ महत्वपूर्ण उपलब्धि है। आंकड़ों के अनुसार इस गांव का लिंगानुपात 1037 है। शिक्षा के मामले में भी यह गांव महत्वपूर्ण उपलब्धि हांसिल किये हुए है।
गांव के स्कूल राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय की 10वीं की परीक्षा में इस गांव की बेटी पूनम पुत्री स्व. ओम प्रकास साहू ने 82.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, गीतिका पुत्री राम प्रताप ने 76.2 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय तथा ममता पुत्री नंदराम ने 73.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। गांव की टॉपर रही बेटी पूनम के अनुसार उन्हें फरवरी, 2018 में लिंगानुपात में इसी वर्ष जिला नागरिक अस्ताल सिरसा में सम्मानित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि वह अपनी दादी नारायणी देवी व माता कांता देवी की प्रेरणा से अव्वल स्थान प्राप्त कर पाई।
गांव के सरपंच आजाद सिंह ने बताया कि इस गांव में दूसरे गांवों की तरह अनेक समस्याएं थी, लेकिन वर्तमान सरकार द्वारा शिक्षित सरपंचों के निर्वाचन के फैसले के चुनाव के बाद जब उन्होंने सरपंच का कार्यभार संभाला तो उन्होंने गांव की तस्वीर बदलने की कोशिशें शुरु की। उन्होंने बताया कि गांव में पीने के पानी की समस्या का समाधान करने के लिए वाटर वर्कस अपग्रेड करने के लिए सरकार से 250 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं और कार्य प्रगति पर है। इसी प्रकार गांव में आईबीपी योजना के तहत लगभग 10 गलियों के निर्माण पर सरकार से प्राप्त 66 लाख रुपये की राशि खर्च की गई है। एसएफसी स्कीम के तहत 20 लाख रुपये खर्च कर आईबीपी गलियों के निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। डी-प्लान के तहत गलियों व खाल के निर्माण पर 20 लाख रुपये खर्च कर कार्य पूर्ण किये गए हैं।
इसके अलावा गांव में 15 लाख रुपये खर्च कर सामुदायिक केंद्र, 12 लाख रुपये की राशि से पंचायत की दुकानें, 10 लाख रुपये खर्च कर पीने के पानी की डिग्गी, 8 लाख रुपये की लागत से आंगनवाड़ी केंद्र भवन का निर्माण, 8 लाख रुपये की लागत से पेयजल पाईप लाईन डालने, 7 लाख 85 हजार रुपये की लागत से गौ स्वामी शमशान भूमि की चार दिवारी का निर्माण, 6 लाख रुपये की राशि से खेतों के आम रास्तों की पुलियां, 4 लाख रुपये खर्च कर उप स्वास्थ्य केंद्र की मुरम्मत का कार्य पूर्ण किया गया है। गांव में 10 लाख रुपये की राशि से श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क का निर्माण कार्य किया गया है।
7 हजार के करीब आबादी वाले इस गांव में 6800 एकड़ सिंचाई युक्त भूमि है, लोगों का मुख्य धंधा खेतीबाड़ी है। गांव में बिजली घर, जल घर, पीएनबी बैंक, उप स्वास्थ्य केद्र, सहकारी मिनी बैंक, ग्राम सचिवालय, वॉलीवाल खेल का मैदान, राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय, राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय व अन्य सुविधाएं भी है जिनका ग्रामीण भरपूर लाभ उठा रहे हैं। गांव में आपसी भाईचारें के कारण इन विकास कार्यों को बढ़ावा मिला है और आगे भी मिलता रहेगा। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग के लीडर भजन पार्टी जुगती राम इसी गांव से हैं, जो सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों एवं उपलब्धियों के बारे में भजनों व रागनियों के माध्यम से जन-जन को अवगत करवाते हैं।
Saturday, January 5, 2019
11 जनवरी के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर ने की बैठक
सिरसा, 5 जनवरी (HNS)। डेरा सच्चा सौदा के पूजय गुरु जी आगामी 11 जनवरी को पंचकूला सीबीआई कोर्ट की कार्यवाही में शामिल होंगे। इसको मद्देनजर रखते हुए जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने डेरा से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक ली।
उन्होंने कहा कि असामाजिक शरारती तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जिला में पुलिस प्रशासन द्वारा कई प्रकार के कदम उठाए गए हैं तथा शहर के प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी की गई है, जहां पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा गहन जांच की जाएगी। उपायुक्त ने बताया की अफवाहो को रोकने के लिये उपायुक्त कार्यालय द्वारा कंट्रोल रुम बनाए गए हैं, कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रुम में जानकारी दे ताकि गलत अफवाहों से शहर की शांति व्यवस्था भंग न हो।
इस बैठक में डेरा के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि डेरा से जुड़ा हर व्यक्ति प्रशासन का सहयोग करेगा तथा जिला में कोई भी गलत अफवाह नहीं फैलने दी जाएगी व शांति व्यवस्था बनाए रखने मे प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। डेरा के प्रतिनिधियों ने कहा कि सर्दी को देखते हुए रविवार 6 जनवरी को होने वाली नामचर्चा को भी स्थगित कर दिया गया है।
इसके साथ ही अगर डेरा से जुड़े किसी भी व्यक्ति को कोई गलत अफवाह सुनने को मिलती है जिससे शांति व्यवस्था भंग हो, उसकी तुरंत जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवा दी जाएगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, एसडीएम सिरसा राहुल हुड्डïा, कार्यकारी नगराधीश प्रीतपाल सिंह, डीएसपी रविंद्र कुमार व डेरा सच्चा सौदा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
Monday, December 31, 2018
शीतकालीन अवकाश में स्कूल खोलने वाले संचालकों पर होगी कार्रवाई: डीईओ
सरसा (HNS)। सरकार की ओर प्रदेशभर के सरकारी व निजी स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया हैै। पूर्व की भांति अवकाश के दौरान कोई स्कूल न खुले इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्रोई की ओर से सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैै।
निर्देशों की अनुपालना करने पर संबंधित स्कूल के मुखिया के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए विभाग की ओर से 15 दिन का अवकाश हर वर्ष दिसम्बर या जनवरी के प्रथम
Friday, December 28, 2018
मिलेनियम स्कूल में गणित विषय पर स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
प्रतियोगिता में अवगीत, परनीत, राज लक्ष्मी और हितेश रहे प्रथम
कालांवाली (HNS)। ओढ़ां रोड़ पर स्थित द मिलेनियम स्कूल में बाइजस की ओर से डिस्कवरी स्कूल सुपर लीग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता स्कूल प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। प्रतियोगिता गणित विषय पर आधारित थी।
प्रतियोगिता में कक्षा चौथी से लेकर 7 तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में कक्षा चौथी की अवगीत कौर , कक्षा पांचवी की परनीत कौर, कक्षा छठीं के हितेश सिंगला
Monday, December 24, 2018
द मिलेनियम स्कूल में क्रिसमिस डे पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कालांवाली (रोहित जैन)। ओढ़ां रोड पर स्थित द मिलेनियम स्कूल में सोमवार को क्रिसमिस डे के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरूआत की प्रभु यीशु की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई।
कार्यक्रम दौरान सेंटाक्लाज के रूप में बच्चों ने एक दूसरे को उपहार बांट कर खुशियां मनाई। कार्यक्रम में सजाया गया क्रिसमस ट्री दिनभर आकर्षण का केंद्र
Sunday, December 23, 2018
सीएम ने विकास रैली में ऐलनाबाद को दी 121 करोड़ रुपये की सौगात
माखोसरानी में 35 करोड़ से बनेगा लाला लाजपात राय पशु विश्वविद्यालय का रिजनल सैंटर
डबवाली अग्रिकांड में शिकार हुए लोगों को की श्रद्धांजलि अर्पित
ऐलनाबाद (सतीश बंसल)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को गांव ऐलनाबाद विधानसभा के गांव मल्लेकां की अनाजमंडी में हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पवन कुमार बैनीवाल द्वारा आयोजित विकास रैली में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 121 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणाएं की। इनमें मुख्यमंत्री ने गांव माखोसरानी में 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लाला लाजपात राय पशु विश्वविद्यालय के रिजनल सैंटर बनाने की घोषणा भी शामिल है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए 15 करोड़ और ऐलनाबाद शहर के लिए 5 करोड़ रुपये की ग्रांट देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने
Friday, December 21, 2018
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के बच्चे इंडिया गॉट टैलेंट में देखे Color TV पर
शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के बच्चे इंडिया गॉट टैलेंट में पिता जी की रहमत से जबरदस्त परफॉरमेंस देते हुए।
देखे Color TV पर
23 दिसंबर रात 10:00 PM
और 23 दिसंबर रात 10 बजे से 24 दिसंबर सुबह 10 बजे तक वोट करें जी। voot app download कर लें जी।
देखे Color TV पर
23 दिसंबर रात 10:00 PM
और 23 दिसंबर रात 10 बजे से 24 दिसंबर सुबह 10 बजे तक वोट करें जी। voot app download कर लें जी।
अब प्रदेश के 310 सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा में सभी विषयों की होगी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई
सरसा (HNS)। प्रदेश में अब अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा पर निजी स्कूलों का एकाधिकार खत्म होगा। सरकारी स्कूलों के बच्चों को अंग्रेजी में और ज्यादा बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने एक और कदम आगे बढ़ाते हुए सत्र 2019-20 में प्रदेश के 310 सरकारी स्कूलों में छठी कक्षा से एक सैक्शन में सभी विषयों की पढ़ाई अंग्रेजी माध्यम में शुरु करने का निर्णय लिया है।
इसी को लेकर विद्यालय मौलिक शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक ने 20 दिसंबर को प्रदेशभर के सभी जिला शिक्षाधिकारी,जिला मौलिक शिक्षाधिकारी, डाईट के प्रधानाचार्य, समग्र शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक सहित अन्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र व्यवहार कर
Subscribe to:
Comments (Atom)




