HINDI NEWS SIRSA: पंजाब में पंचायत चुनाव की हुई घोषणा

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Friday, December 7, 2018

पंजाब में पंचायत चुनाव की हुई घोषणा

चंडीगढ़ (HNS). पंजाब में पंचायत के चुनाव का बिगुल बज चूका है. चुनाव के लिए 30 दिसंबर का दिन रखा गया है. इस के लिए नोटिफकेशन 15 दिसंबर को जारी किये जायेंगे. इसके साथ ही पंजाब में अचार सहिंत लागु हो गई है. 19  दिसंबर को नामांकन पत्र्र भरे जाएंगे और 20 तक नामांकन की छंटनी की जाएगी. 30 दिसंबर को सुबह 8 बजे से लेकर सायं 4 बजे तक मतदान होगा.  31 दिसंबर तक सारी चुनाव प्रकिर्या मुकमल कर ली जाएगी.


#panchayat #election #punjab #2018

No comments:

Post a Comment