HINDI NEWS SIRSA: बाल श्रम रोकने के लिए शपेमारी की, दो बच्चे बरामद

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Friday, November 16, 2018

बाल श्रम रोकने के लिए शपेमारी की, दो बच्चे बरामद

सिरसा (HNS)। उपायुक्त प्रभजोत सिंह के आदेशानुसार आज जिला बाल संरक्षण अधिकारी डा. गुरप्रीत कौर व उनकी टीम ने शहर के सदर बाजार, रोड़ी बाजार, एम.सी. मार्केट, मोहता मार्केट में चाईल्ड रैड की गई।
डा. गुरप्रीत कौर ने बताया कि यह छापामारी करीब 10 बजे की गई क्योंकि इस समय बच्चों का स्कूल का समय होता है, अगर कोई बच्चा बाल श्रम करता पाया जाता है तो बच्चे का स्कूल नहीं जाने का पता चलता है। उन्होंने बताया कि रैड के दौरान 2 बच्चे बाल श्रम व 2 बच्चे कूड़ा बिनने वाले मिले। बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत कर दिया गया। आगामी कार्यवाही होने तक बच्चों को सीसीआई में सुरक्षित रखा गया है। उन्होंने बताया कि समय-समय पर छापामारी होने के कारण लोगों में जागरुकता आई है, जिसे भविष्य में भी जारी रखा जाएगा। भविष्य में भी इसी प्रकार से समय-समय पर की जाएगी ताकि बच्च बाल श्रम न कर पाएं और उन्हें शिक्षा की और अग्रसर किया जा सके।



सदस्य बाल कल्याण समिति से गीता कथुरिया ने दुकान मालिकों को समझाया कि बच्चों से जोखिम भरे काम न करवाएं, क्यों कि यह जेजे एक्ट व चाईल्ड लेबर एक्ट की अवहेलना है। उन्होंने कहा कि यदि 18 वर्ष से कम उम्र का बच्चों जोखिम भरे काम करता हुआ पाया जाता है तो इससे संबंधित कानूनी कार्यवाही की जाती है। जिस पर 5 साल तक की सजा व 5 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है। दुकान मालिकों ने भी उन्हें आश्वासन दिलाया कि इस बारे पूरा ध्यान रखा जाएगा। 
इस चाईल्ड रैड में बाल संरक्षण ईकाई की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता राम गोपाल शर्मा, क्राईम ब्रांच टीम से एएसआई राकेश कुमार व राजेश कुमार मौजूद थे।


No comments:

Post a Comment