हिसार। हिसार के शाहपुर गांव के पास नेशनल हाइवे नंबर-52 पर एक कार और स्कूटी की आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस टक्कर में तीन की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रुप से घायल हैं। मृतकों में स्कूटी सवार मां-बेटा व कार सवार एक युवक शामिल है। घायलों का इलाज हिसार के सामान्य अस्पताल में चल रहा है। वहीं मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गंगवा गांव का 23 वर्षीय युवक कृष्ण अपनी मां पुष्पा (46) और बहन सोनिया के साथ किरतान गांव से गंगवा गांव वापिस लौट रही थी। वे जैसे ही शाहपुर गांव के पास पहुंचे तो सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मार दी और डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। इसमें स्कूटी के परखच्चे उड़ गए और कृष्ण व पुष्पा की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार फतेहाबाद के रहने वाले मोहित (22) की भी मौत हो गई। वहीं सोनिया और कार में सवार अरुण घायल है। घायलों को हिसार के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
No comments:
Post a Comment