कालांवाली (रोहित जैन)। ओढ़ां रोड पर स्थित द मिलेनियम स्कूल में बुधवार को एक दिवसीय फोनिक साऊंड ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्कूल प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह की ओर से कक्षा इ.डब्लयू और आर.टी.एफ के अभिभावकों को फोनिक्स के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि लैटर अपरोच की बजाय सॉऊंड अपरोच के माध्यम से अंग्र्रेजी पढ़ाई जानी चाहिए।
इस दौरान प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह ने अभिभावकों को बताया कि फोनिक्स, बच्चों को गतिविधि के द्वारा सीखने को प्रेरित करता है। उन्होंने बताया कि अंग्रेजी
वर्णमाला में स्ट्रेची व बॉऊंसी दो तरह की ध्वनियां होती है। इन दोनों तरह की ध्वनियों को सही से बोलकर ही प्रभावी संचार करना सीखा जा सकता है।
वर्णमाला में स्ट्रेची व बॉऊंसी दो तरह की ध्वनियां होती है। इन दोनों तरह की ध्वनियों को सही से बोलकर ही प्रभावी संचार करना सीखा जा सकता है।
इस ट्रेनिंग के दौरान हर लेटर को उसके उच्चारण स्थान के आधार पर मजेदार तरीके से गतिविधियां करते हुए सीखाया गया। ट्रेनिंग के दौरान पिं्रसीपल डॉॅ. गुरदीप सिंह की ओर से अभिभावकों को बताया गया कि हर बच्चे के जीवन में अंग्र्रेजी व अन्य गतिविधियां सीखने में कितनी भूमिका होती है। वे अपनी भूमिका को किस तरीके से अदा कर सकते है।
इसके अलावा कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावकों की ओर से कई प्रश्न पूछे गए। जिनका प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह ने बड़ी बखूबी के साथ उत्तर देकर संतुष्ट करवाया। ट्रेनिंग के दौरान शिक्षिका सर्वजीत कौर ने कई अंग्रेजी की कविताओं पर मनोरंजक तरीके के गतिविधियां करवाई गई। इस मौके पर स्कूल के कई स्टॉफ सदस्य और बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment