HINDI NEWS SIRSA: सीएम ने विकास रैली में ऐलनाबाद को दी 121 करोड़ रुपये की सौगात

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Sunday, December 23, 2018

सीएम ने विकास रैली में ऐलनाबाद को दी 121 करोड़ रुपये की सौगात

माखोसरानी में 35 करोड़ से बनेगा लाला लाजपात राय पशु विश्वविद्यालय का रिजनल सैंटर
 डबवाली अग्रिकांड में शिकार हुए लोगों को की श्रद्धांजलि अर्पित

ऐलनाबाद (सतीश बंसल)। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को गांव ऐलनाबाद विधानसभा के गांव मल्लेकां की अनाजमंडी में हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पवन कुमार बैनीवाल द्वारा आयोजित विकास रैली में ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए 121 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की घोषणाएं की। इनमें मुख्यमंत्री ने गांव माखोसरानी में 35 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले लाला लाजपात राय पशु विश्वविद्यालय के रिजनल सैंटर बनाने की घोषणा भी शामिल है। 


इसके अलावा मुख्यमंत्री ने ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांवों के विकास के लिए 15 करोड़ और ऐलनाबाद शहर के लिए 5 करोड़ रुपये की ग्रांट देने की घोषणा भी की। मुख्यमंत्री ने
जनसभा को संबोधित करने से पहले 23 वर्ष पूर्व डबवाली अग्रिकांड में शिकार हुए लोगों को याद करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा मृत्कों के परिवारजनों को ढांढस बंधाने की प्रार्थना भी की। रैली के दौरान हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन व रैली के संयोजक पवन कुमार बेनीवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और हल्के के विकास के लिए अपना मांगपत्र रखा। वहीं रैली के पश्चात मुख्यमंत्री ने ओटू हैड का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री रविवार को सांय विधानसभा क्षेत्र ऐलनाबाद के गांव मल्लेकां की अनाजमंडी में हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन पवन कुमार बैनीवाल द्वारा आयोजित विकास रैली में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस रैली की अध्यक्षता बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं मार्केट कमेटी ऐलनाबाद के चेयरमैन अमीरचंद मेहता ने की। मुख्यमंत्री ने ऐलनाबाद क्षेत्र के अनेक गांवों को जोडऩे के लिए सड़क निर्माण, गांव में स्टेडियम और व्यायामशालाएं तथा सिंचाई प्रबंधन के लिए अनेक माईनरों की रिमॉडलिंग करने की घोषणा भी की। इसी प्रकार 18 से 20 गांवों की सेम ग्रस्त भूमि के समाधान का आश्वासन भी - शेष 77 गांवों के किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा
मुख्यमंत्री ने भी दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2016 के कपास उत्पादक किसानों की फसल खराब होने पर बीमा योजना के तहत बकाया 229 करोड़ रुपये की राशि किसानों को मंजूर करवा दी गई है और जल्द ही 77 गांवों के किसानों की फसलों की मुआवजा राशि का हल भी बीमा कंपनी से निपटवा दिया जाएगा।

भाजपा सबका साथ-सबका विकास के नारे को कर रही चरितार्थ 

मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ-सबका विकास नारे की चरितार्थ कर रही है। उन्होंने कहा कि चार वर्ष पूर्व इस इलाके की हालत दयनीय थी। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि इस क्षेत्र से प्रदेश को सत्ता मिलती रही है परंतु यह क्षेत्र विकास को तरसता रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने चार वर्ष पूर्व भाजपा को जनादेश देकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई और ऐसे लोगों से छुटकारा दिलवाया। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बागडौर संभालते ही उन्होंने बिना भेदभाव के पूरे प्रदेश का विकास करवाया है। 

पूर्व सरकारों को दी बदली, भर्ती, सीएलयू की संज्ञा

मुख्यमंत्री ने पूर्व सरकार को लूट खसौट और बीबीसी (बदली, भर्ती, सीएलयू) सरकार की संज्ञा देते हुए कहा कि उन सरकारों ने लेगों को तकलीफ पहुंचाने का काम किया था। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने व्यवस्था को बदला, तबादला नीति को ऑनलाईन कर भ्रष्टाचार को समाप्त किया। इसके अलावा मिशन मैरिट पर काम करते हुए युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरियां देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने लोगों को गुलाम न बना कर लोगों के दिल में बसने का काम किया है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र शासन प्रणाली में लोगों को काम के लिए चक्कर नहीं कटवाने चाहिए बल्कि उनको सुविधा और सहुलियत देकर लाभ पहुंचाना होता है। लोकतंत्र प्रणाली में सबको न्याय मिले, किसी जाति और क्षेत्र का कोई भेदभाव नहीं हो, वही सही मायने में लोकतंत्र है। 

खेतों को जाने वाले रास्ते भी पक्के

मुख्यमंंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने मार्केटिंग बोर्ड से बनने वाले पांच करम तक के रास्तों के साथ-साथ खेतों के तीन और चार करम के रास्ते भी पक्के करने की भी योजना बनाई है। मुख्यमंत्री किसान, खेत, सड़क योजना के तहत ईंटों की खड़ंजों केे रास्ते पक्के किये जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने पूरे प्रदेश में 750 करोड़ रुपये की लागत से शमशान भूमि के रास्ते, उनकी चार दिवारी, शैड निर्माण और पीने के पानी के नलके की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरसा जिले के शमशान भूमि के कार्य भी तीन महीने में पूरे कर लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर देने की अनुठी योजना चलाई है। इसके तहत अबतक वंचित महिलाओं को गैस सिलेंडर और चुल्हा दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने लोगों से सीधा संवाद कायम करते हुए उनसे पूछा कि सभा में कोई इस योजना से वंचित है तो हाथ खड़ा करें। कुछ महिलाओं के हाथ खड़े करने पर मुख्यमंत्री ने एसडीएम ऐलनाबाद को निर्देश दिये कि इन महिलाओं को 48 घंटे के भीतर गैस सिलेंडर और चुल्हा उपलब्ध करवाया जाए। 

भाजपा सरकार ने 293 टेलों पर पहुंचाया पानी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने किसानों को बेहरत पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई है। उपलब्ध पानी का सही तरीके से बंटवारा करते हुए ऐसी 293 टेलों पर पानी पहुंचाया है जहां पानी पहुंचा ही नहीं था। लड़कियों की शिक्षा पर भी प्रदेश सरकार ने बेहतर काम किया है। ऐसे 38 स्थानों पर कॉलेज खोले गए हैं जहां लड़कियों को अपने गांव से 20 किलोमीटर की दूरी न तय करनी पड़े। 29 कॉलेजों का शिलान्यास हा चुका है और जल्द ही 9 कॉलेज का निर्माण शुरु करवाया जाएगा। गांवों में स्टेडियम बनाने के लिए भी प्रदेश की मैपिंग की जा रही है और मैपिंग होने के बाद पूरे प्रदेश में चार एकड़, छह, आठ और 15 एकड़ के स्टेडियम बना कर एक साथ उद्घाटन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बिजली का लाईन लॉस कम किया है और बिजली के रेटों में भी कटौती की है जिसका जनता को लाभ पहुंचा है।

प्रदेशाध्यक्ष व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ने भी किया जनसभा को संबोधित

बीजेपी हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष एवं टोहाना के विधायक सुभाष बराला ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश की दशा और दिशा बदली है। मुख्यमंत्री ने सबका साथ-सबका विकास नारे को सार्थक किया है। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनसभा में उमड़ी भीड़ ये दर्शा रही है कि आने वाले समय में यहां से भाजपा का विधायक विधानसभा में पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि सिर्फ ऐलनाबाद ही नहीं जिला की पांचों सीटें भाजपा के खाते में जाएगी। उन्होंने कहा कि सरसा के लोग भी बार बार एक ही दल पर विश्वास व्यक्त करके अब बोर हो चुके हैं और यहां भाजपा को मौका देंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के चार साल के दौरान काफी बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि यहां के नेता दूसरे हल्कों में जाकर ये कहते हैं कि वे सरसा जैसा विकास करवाएंगे। परंतु यहां आकर पता चलता है कि यहां पर कोई विकास हुआ ही नहीं है। यहां के नेताओं ने काम के नाम पर थैली लेने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार होगी और प्रदेश व देश उन्नति की राह पर आगे बढेगा।

No comments:

Post a Comment