कालांवाली (रोहित जैन)। ओढ़ां रोड पर स्थित द मिलेनियम स्कूल में सोमवार को क्रिसमिस डे के उपलक्ष्य में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह ने की। कार्यक्रम की शुरूआत की प्रभु यीशु की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलित करके की गई।
कार्यक्रम दौरान सेंटाक्लाज के रूप में बच्चों ने एक दूसरे को उपहार बांट कर खुशियां मनाई। कार्यक्रम में सजाया गया क्रिसमस ट्री दिनभर आकर्षण का केंद्र
बना रहा। कार्यक्रम दौरान कक्षा आरटीएफ, डीआर और ईडब्लयू के बच्चों ने देशभक्ति व धार्मिक गीतों पर सुंदर-सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए।
कार्यक्रम दौरान प्रिंसीपल डॉ. गुरदीप सिंह और निदेशक अशोक सिंगला ने क्रिसमिस की महत्वता पर चर्चा करते हुए बच्चों को प्रभु यीशु का संदेश दिया और क्रिसमिस की वास्तविकता के बारे में बताते हुए कहा कि प्रभु यीशु ने हमेशा समाज को एक दूसरे के साथ भाईचारे, दया, सहानुभूति और शिष्टाचार के साथ जीवन व्यतीत कर सफलता हासिल करने का संदेश दिया है।
हमे भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी बुराईयों को छोड़कर समाज भलाई के कार्यो में भाग लेकर सफलता हासिल करना चाहिए। इस दौरान सेंटाक्लाज ने विद्यालय के प्रधानाचार्य का अभिवादन स्वीकार्य करते हुए बच्चों समेत शिक्षकों और अभिभावकों को उपहार देकर क्रिसमस-डे और नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment