सरसा (HNS)। सरकार की ओर प्रदेशभर के सरकारी व निजी स्कूलों में एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया गया हैै। पूर्व की भांति अवकाश के दौरान कोई स्कूल न खुले इसके लिए जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्रोई की ओर से सभी स्कूलों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैै।
निर्देशों की अनुपालना करने पर संबंधित स्कूल के मुखिया के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। बच्चों को सर्दी से बचाने के लिए विभाग की ओर से 15 दिन का अवकाश हर वर्ष दिसम्बर या जनवरी के प्रथम
सप्ताह में ठंड के प्रभाव से बचाने के लिए किया जाता है।
अक्सर देखा गया है कि कुछ निजी स्कूल संचालक ठंड के बावजूद सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए स्कूल खुला रखते हंै व एक्स्ट्रा क्लास के बहाने बच्चों को छुट्टियों के दौरान भी स्कूल में बुलाते हैं। स्कूल संचालकों की इस मनमानी से न केवल बच्चे परेशान होते हैं, बल्कि उनके अभिभावकों को भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
सरकार के छुट्टियों के आदेशों के साथ ही बच्चों व अभिभावकों में इस बात को लेकर संशय है कि पूर्व की भांति इस बार भी कुछ निजी स्कूल संचालक अपनी मनमानी करेंगे।

No comments:
Post a Comment