HINDI NEWS SIRSA: 84 सिख दंगा मामला : जेकर राहुल गांधी दे पिता राजीव गांधी जिंदा होते तो सभसे पहले उनको अरेस्ट करना था : सुखबीर बादल

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Tuesday, December 18, 2018

84 सिख दंगा मामला : जेकर राहुल गांधी दे पिता राजीव गांधी जिंदा होते तो सभसे पहले उनको अरेस्ट करना था : सुखबीर बादल

सुखबीर ने कहा कि नए अकाली दल का नुकसान 0% है और फायदा 100% 

बरनाला (जीवन) । शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष व पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल बरनाला में पार्टी के कार्यकर्ताओं से मीटिंग करने पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए सज्जन सिंह को सजा मिलने के कारण आज के दिन को ऐतिहासिक बताया और कांग्रेस को जमकर कोसा।


अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कहा कि आज का दिन इतिहासक दिन है क्योंकि माननीय अदालत ने सज्जन सिंह को सजा देकर सिखों को 34 साल के बाद इंसाफ
दिया है। उन्हें कहा कि कांग्रेस के गांधी परिवार ने हमेशा सिखों के कातिलों को बचाने की कोशिश की है एसी पार्टी को देश में रहने का कोई हक नहीं सुखबीर बादल ने कहा कि जेकर आज राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी भी जिंदा होते तो उनको सबसे पहले अरेस्ट किया जाना था क्योकि कांग्रेस और उनका हजारों सिखों का कत्लेआम करवाने और  मुख्य मुलज़्मों को बचाने में उनका सबसे बड़ा हाथ था।

सुखबीर बादल ने कहा कि कमलनाथ को मुख्यमंत्री बना कर कांग्रेस ने यही साबित किया है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के द्वारा कांग्रेस सरकार समय बंद कर  80 से जियादा पुराने केस ओपन करके  एसआईटी बनाकर इंसाफ दिलवाया गया है। सुखबीर बादल ने कहा कि नया बना अकाली दल का उनकी पार्टी को नुकसान 0% है और फायदा 100% है।

उन्हें मुख्य मंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को भी कोसा।इस समय उनके साथ जिला प्रधान व हल्का इंचार्ज कुलवंत कीतू, हल्का म्हलकलां के इंचार्ज बलबीर घुंन्स, हल्का भदौड़ के इंचार्ज एडवोकेट सतनाम सिंह राही, सुरिंदरपाल सीबीआ, सहरी प्रधान संजीव शोरी, बिट्टू दीवाना, रम्मी ढिल्लों के इलावा तीनो हलकों से अकाली दल के लोकल नेता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment