HINDI NEWS SIRSA: युवाओं ने बच्चों को जूते और गरम कपड़े बांटे

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Tuesday, December 18, 2018

युवाओं ने बच्चों को जूते और गरम कपड़े बांटे

बरनाला (जीवन) । बरनाला के गांव कालेके के युवाओं ने एन आर आई की सहायता से गांव के राजकीय स्कूल के बच्चों को शीतकालीन ऋतू के कपड़े और जूते बांटे। इस बारे में जानकारी देते हुए गांव कालेके के युवाओं ने बताया की राजकीय प्राइमरी स्कूल के 125 जरूरतमंद बच्चों को जूते, जुराबें, स्वेटर और टोपिआँ बांटी गई हैं। इस भलाई कारज में गांव के एन आर आईज ने भी सराहनीय सहयोग दिआ। स्कूल अद्यापकगणों ने गांव के युवाओं का शुक्राना करते हुए इस कारज को प्रेरणादायक बताया।


No comments:

Post a Comment