HINDI NEWS SIRSA: 1984 सिख दंगा केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Sunday, December 16, 2018

1984 सिख दंगा केस में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को दोषी करार दिया

नई दिल्ली (HNS). 1984 के सिख दंगों के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सज्जन कुमार को दोषी करार दिया। उन पर आपराधिक साजिश और दंगा भड़काने का आरोप है। इस मामले में उन्हें निचली अदालत से राहत मिली थी।
#1984antiSikhriots #SajjanKumar


उल्लेखनीय है कि एक मामले में सज्जन कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है.
सज्जन कुमार दिल्ली के राजनगर में 5 सिखों की हत्या के मामले में दोषी, 1984 के सिख विरोधी दंगों में करीब 3000 लोगों की जान गई थी.

मौत की सजा सुनाई जाए : सुखबीर बादल

इस मामले में बातचीत करते हुए पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि हम इस फैसले से संतुष्ट हैं के 34 साल बाद इंसाफ मिला लेकिन उन्होंने मांग की के सज्जन कुमार को मौत की सजा सुनाई जानी चाहिए थी। उन्होंने कहा एक मामले में और फैसला आने वाला है हम उसमें फैंसी की सजा की मांग करते हैं।

No comments:

Post a Comment