सेमीफाईनल में बनाई जगह, चमकाया जिला का नाम
सरसा (HNS) । शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के विद्यार्थी राहुल और मुकेश ने इंडियाज गोट टैलेंट में शनिवार को एक्रोबेटिक्स का अपना उम्दा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाईनल में जगह बना ली है। इस बारे जानकारी देते हुए कॉलेज प्रिंसीपल डॉ. एसबी आनंद ने बताया कि मुकेश बीए द्वितीय वर्ष व राहुल बीपीएड का चयन गत दिनों इंडियाज गोट टैलेंट के सीजन 9 में हुआ जिसके तहत मुम्बई से सरसा पहुंची कलर्स चैनल की टीम ने दोनों विद्यार्थियों का प्रोमो विडियो सूट किया।
राहुल व मुकेश द्वारा की गई परफोरमेंस का कार्यक्रम कलर्स चैनल पर शनिवार रात 10 बजे प्रसारित किया गया, जिसमें उन्हें स्टैंडिंग आवेशन मिला। इस दौरान सभी जजों ने उनके प्रदर्शन
को आउटस्टैंडिंग बताते हुए उन्हें सेमीफाईनल का टिकट दे दिया। डॉ. आनंद ने बताया कि एक्रोबैटिक का सेमीफाईनल प्रदर्शन 15 दिसम्बर शनिवार को कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
को आउटस्टैंडिंग बताते हुए उन्हें सेमीफाईनल का टिकट दे दिया। डॉ. आनंद ने बताया कि एक्रोबैटिक का सेमीफाईनल प्रदर्शन 15 दिसम्बर शनिवार को कलर्स चैनल पर प्रसारित किया जाएगा।
विदित रहे कि उक्त दोनों विद्यार्थी अति साधारण परिवार से आते हैं, जिन्हें मुम्बई तक पहुंचने के लिए जहाज की टिकट खरीदने तक के लिए बामुश्किल पैसे जुटाने पड़े थे। लेकिन अपने जज्बे, मेहनत और साहस के बूते उन्होंने बड़ा मुकाम हासिल किया।
इससे पूर्व भी राहुल व मुकेश देश-विदेश में देश के साथ-साथ क्षेत्र का नाम रोशन कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि के लिए कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित सिंगला, अनिल बैनीवाल, विनोद यादव, सतविन्द्र सिंह, अनिल रोहिला, जगमीत सिंह, पवन वर्मा आदि ने उन्हें बधाई दी।
#shah_satnam_ji_boys_collage #dera #sirsa


No comments:
Post a Comment