HINDI NEWS SIRSA: शाह सतनाम जी कॉलेज आफ एजुकेशन में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Monday, December 10, 2018

शाह सतनाम जी कॉलेज आफ एजुकेशन में विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

बीएड प्रथम की सैफी का भाषण रहा सर्वक्षेष्ठ 

सरसा (HNS)। शाह सतनाम जी कॉलेज आफ एजुकेशन में सोमवार को विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्रशासिका चरणप्रीत कौर इन्सां ने किया। 


भाषण प्रतियोगिता में बीएड प्रथम वर्ष, डीएलएड प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आशा ,श्रेया ,ममता,  सुनीता,   कुसुम ,रचना, सिमरन, रुचिका और डीएड से अनुजा, गौरव प्रियंका आदि विद्यार्थियों ने भाग लिया। छात्रों ने मानव के अधिकारों और कर्तव्यों पर विस्तार से बताया। 

कॉलेज प्रशासिका  चरणप्रीत कौर ने सभी  विद्यार्थियों को अपने मौलिक अधिकारों संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि मौलिक अधिकारों का उपयोग हम कर्तव्यों के पालन के
रूप में ही करते है। नैतिक मूल्यों की जानकारी देते हुए मैडम ने सभी विद्यार्थियों को जागरूक बनने के लिए प्रेरित किया और मनुष्य के अधिकारों के बारे में जिक्र करते हुए बताया कि मानव के अधिकार मानव को मानवता, अज्ञानता में अंधकार से परिचित कराते हैं। 


भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी.एड. प्रथम वर्ष से सैफी, द्वितीय स्थान सिमरन, तृतीय स्थान रुचिका व सांत्वना पुरस्कार आशा को दिया गया। इस अवसर पर सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
#shah_satnam_ji_collage_of_education #sirsa

No comments:

Post a Comment