शिविर के दौरान बैस्ट रही टीमों को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित
सरसा (HNS)। जिला के गांव रघुआना के सरकारी स्कूल में आयोजित पांच दिवसीय नेशनल इंटीग्रेशन शिविर का रविवार को धूमधाम से समापन हो गया। समापन मौके पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्रोई मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे। पंाच दिवसीय शिविर में ओवरऑल विजेता उत्तरप्रदेश की टीम बनी। इस मौके पर संत कुमार बिश्रोई ने कहा कि पांच दिवसीय शिविर के दौरान गांव रघुआना के ग्रामीणों ने जिस प्रकार मेहमान नवाजी की है। उसके केवल वे ही, अपितू बाहरी राज्यों से आए हुए प्रतिभागी व स्टाफ सदस्य भी उनकी मेहमान नवाजी के कायल हुए हैं। शिविर में प्रबंधन कमेटी की ओर से बेहतर प्रबंध किए गए थे।
ग्राम पंचायत का भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुलनीय योगदान
रहा है। इस मौके पर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि जगतार सिंह ने कार्यक्रम को स्कूल में आयोजन करवाने के लिए अधिकारियों, स्काऊट व गाइड और अध्यापकों
रहा है। इस मौके पर ग्राम सरपंच प्रतिनिधि जगतार सिंह ने कार्यक्रम को स्कूल में आयोजन करवाने के लिए अधिकारियों, स्काऊट व गाइड और अध्यापकों
का धन्यवाद किया। जगतार सिंह ने कहा कि पांच दिन कब निकल गए आभास ही नहीं हुआ। लेकिन समापन पर जो बिछुडऩे का दुख है, उसकी कल्पना नहीं की जा सकती। इससे पहले प्रात: सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी प्रतिभागियों, राष्ट्रीय व राज्य मुख्यालय के अधिकारियों तथा उपस्थित स्काऊट मास्टर ने भाग लिया।
इस मौके पर अरूप सरकार, विनोद बांसल, प्रधानाचार्य बलदेव सिंह, रूमा सपरा, डा. इंद्रसेन, डा. भूप सिंह, डा. देवदत्त, सुखदेव सिंह ढिल्लों, मंजू सैनी, उषा गुप्ता, सरबजीत कौर, शुभकर्ण शर्मा, अजय भाटी, मारूत पारीक, पवन निरानियां, जगदीश राय, महावीर सिंह, बबीता रानी, लखविंद्र सिंह, प्रियंका जोशी, जयवीर सिंह, सोमा रानी, जगदीश चंदोरा उपस्थित थे।
ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
फूड प्लाजा में बिहार की टीम ने प्रथम, महाराष्ट्र की टीम ने द्वितीय तथा चंडीगढ़ की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्टेट एक्सपोजीशन प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम प्रथम, हरियाणा द्वितीय व इस्ट कोस्ट रेलवे की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार प्रदर्शनी प्रतियोगिता में चंडीगढ़ की टीम प्रथम, पंजाब की टीम द्वितीय व नॉर्थ इस्ट फ्रंटीयर रेलवे की टीम तीसरे स्थान पर रही। स्टेट फेस्टीवल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम प्रथम, बिहार की टीम द्वितीय व उत्तरप्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही। लोकगीत में हरियाणा की टीम प्रथम, उत्तरप्रदेश की टीम दूसरे व हिमाचल की टीम तीसरे स्थान पर रही। लोक नृत्य में उत्तरप्रदेश की टीम प्रथम, पंजाब का भंगड़ा द्वितीय व महाराष्ट्र की टीम तीसरे स्थान पर रही। देशभक्ति गीत प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश प्रथम, नॉर्थ इस्ट फ्रंटियर रेलवे द्वितीय और पंजाब की टीम तीसरे स्थान पर रही।

No comments:
Post a Comment