कुरुक्षेत्र (देवीलाल)। ग्रीन अर्थ संगठन व राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने संयुक्त तत्वाधान में पर्यावरण एवं स्वच्छता व स्वास्थ्य विषय पर राज्य स्तरीय ड्राइंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता कक्षा छठी से आठवीं जूनियर ग्रुप तथा कक्षा नौवीं से बारहवीं सीनियर ग्रुप में आयोजित की गयी तथा आस-पास के स्कूलों से 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
सीनियर ग्रुप में राजकीय वरिष्ठ मॉडल स्कूल कुरुक्षेत्र से अजय कुमार प्रथम, मिलिनियम पब्लिक स्कूल से अंजू द्वितीय, संजय गांधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लाडवा से
सिमरनजीत कौर तृतीय रही। इस वर्ग में महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल की प्राची तथा जय राम लोहिया स्कूल लोहार माजरा के गौरव ने सांत्वना पुरस्कार मिला। जूनियर ग्रुप में गीता निकेतन पब्लिक स्कूल से उर्वशी ने प्रथम, संजय गाँधी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लाडवा से जश्न ने द्वितीय तथा डीएवी पब्लिक स्कूल से निकिता तृतीय रही।
इस वर्ग में बीआर इंटरनेशनल से तरुण, अखिल भारती विद्यामंदिर से माही तथा रा.प्रा.वी. नरकतारी से समय को सांत्वना पुरस्कार मिला। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से प्रोफेसर डॉ. अमरीक, डॉ. कुलदीप, डॉ. मधु, डॉ. बंसी लाल तथा डॉ. ईश्वर सिंह ने प्रतिभागियों को पुरस्कार व अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए। इस मौके पर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी कमलजीत, ग्रीन अर्थ संगठन के सदस्य सनम राज, सबनम दून, मोनिका भारद्वाज, रवि, नरेश भारद्वाज आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment