HINDI NEWS SIRSA: पुलिस के पास आए मामले की निष्पक्ष रुप से जांच की जाए : उपायुक्त

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Tuesday, November 6, 2018

पुलिस के पास आए मामले की निष्पक्ष रुप से जांच की जाए : उपायुक्त

सिरसा, 6 नवंबर। चिह्निïत अपराध योजना को लेकर स्थानीय लघु सचिवालय में उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक हामिद अख्तर, जेल अधीक्षक अमित भादू, जिला न्यायवादी दीपक लेगा भी मौजूद थे।

उपायुक्त ने कहा कि पुलिस के पास आए मामले की निष्पक्ष रुप से जांच की जाए, जांच के हर पहलु को बारिकी से परखा जाए। उन्होंने सनसनीखेज अपराधों पर भी समीक्षा की और पुलिस अधीक्षक से कहा कि ऐसे केसों को भी चिह्निïत अपराध के तहत लिए जांए और मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। 
उपायुक्त ने बताया कि चिह्निïत अपराध को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय कमेटी गठित की गई है जिसके चेयरमैन उपायुक्त हैं। इसमें पुलिस अधीक्षक सिरसा सदस्य सचिव व जिला न्यायवादी, जेल अधीक्षक कमेटी के सदस्य होंगे। उन्होंने जिला न्यायवादी को चिह्निïत अपराध योजना के मामलों पर क्या-क्या कार्यवाही हुई है, इसकी पूर्ण जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। 
बैठक में उपायुक्त ने पुलिस विभाग से कहा कि चिह्निïत अपराध में कोर्ट में जाने से पहले के सनसनीखेज मामलों की रिपोर्ट बनाएं और उन पर क्या-क्या कार्यवाही हुई इस बारे आगामी बैठक मे पूर्ण रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। उन्होंने कहा कि पोक्सो एक्ट, 302, 307, 395, 376, 354, 304 बी, एनडीपीएस कमर्शियल, एमटीपी, पीसी एक्ट क्रप्शन मामले ये सभी चिह्निïत अपराध के तहत आते हैं।
उपायुक्त ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिये कि जेल में बंद हवालाती अगर कोई अपने केस की जांच से संतुष्टï नहीं है और वह जांच करवाना चाहता है तो ऐसे केस की जांच इस कमेटी को प्रार्थना देकर करवाई जा सकती है। बंदियों को इस कमेटी बारे पूर्ण जानकारी होनी चाहिए।

No comments:

Post a Comment