HINDI NEWS SIRSA: पटाखे निर्धारित समय अनुसार ही चलाए जाए : उपायुक्त

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Tuesday, November 6, 2018

पटाखे निर्धारित समय अनुसार ही चलाए जाए : उपायुक्त

सिरसा, 6 नवंबर। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देश दिये कि वे माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशानुसार प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में यह सुनिश्चित करें कि पटाखे निर्धारित समय अनुसार ही चलाए जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जिन क्षेत्रों में पटाखों के लाईसैंस दिये गए हैं, उन क्षेत्रों में सुरक्षा की दृष्टिï से उपाय किये जाए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार सुरक्षा मापदंड न पूरे करने वाले पटाखा लाईसैंस धारकों के लाईसैंस रद्द कर दिये जाए। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने अपने क्षेत्र में निरंतर चैकिंग रखें। पटाखों का भंडारण सुरक्षा दृष्टिï से सभी मानकों अनुसार ही होने चाहिए।


उपायुक्त ने फसल अवशेष जलाने वाली गतिविधि पर भी नजर रखने और गांवों में बनी टीमों को अलर्ट रहने के आदेश दिये हैं। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि वे अपने-अपने गांवों में चैकिंग अवश्य करें। आगजनी की सूचना मिलने पर तुरंत कार्यवाही अमल में लाई जाए। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी फायर ब्रिगेड को तैनात रखने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने नगर पालिका सचिव और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी को निर्देश दिये हैं कि अपने-अपने क्षेत्र में फायर ब्रिगेड को स्टेशन पर रखा जाए। सभी ड्राईवरों को फायर ब्रिगेड पर तैनाती के निर्देश दिये हैं। 

No comments:

Post a Comment