सात लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला
सीढ़ी लगाकर परिजनों को बाहर निकाला गया
इंदौर (HNS)। घर में आग लगने से मल्हारगंज थाना क्षेत्र के छीपा बाखल में सोमवार अलसुबह एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में दादा-दादी और नाबालिग पोता जिंदा जल गया। वहीं घर में सो रहे परिवार के अन्य 7 सदस्यों को बचा लिया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग शॉर्ट सर्किट से आग के लगने की बात सामने आई है।
जानकारी के मुताबिक, अलसुबह साढ़े 3 से चार बजे के बीच दो नंबर गली स्थित सलीम हुसैन के मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में दादा सलीम पिता हाजी गुल हुसैन (65), पत्नी नजमा बी (60) और 15 वर्षीय कासिम पिता अमिन की जलने से मौत हो गई। घर पुराना और लकड़ी से बना होने की वजह से कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया।
परिवार वालों ने बताया कि आग देख दादा ने सभी लोगों को तत्काल उठाया और उन्हें बाहर निकालने लगे। इसी दौरान उन्हें याद आया कि पोता सलीम और पत्नी नजमा भीतर के कमरे में सो रहे हैं। परिवार के 7 लोगों को बाहर निकालने के बाद वे पत्नी और पोते को बचाने गए, लेकिन जब तक आग ने विकराल रूप ले लिया था। इस दौरान लकड़ी का पाट गिर गया और वे तीनों बाहर नहीं निकल पाए।
मौके पर पहुंची दमकल ने जब तक आग पर काबू पाया। तीनों आग में जिंदा जल चुके थे। पुलिस ने जेसीबी की मदद से मलबा हटाकर तीनों शवों को बाहर निकाला। मकान के निचले हिस्से में कपड़े की दुकान थी। इसलिए भी आग तेजी से फैली। हादसे में इमरान, सदर, इरफान, सानिया, अफ्फान, रय्यान और शबनम को बचा लिया गया।
पड़ोसियों ने बताया कि तत्काल आग पर काबू पाने के लिए पानी डालना शुरू किया। पुलिस और दमकल विभाग को भी सूचना दी। हमने घरों से पानी की मोटर भी बुलवाई और पानी डाला, लेकिन आग बढ़ती ही चली गई। हमने काफी प्रयास किए लेकिन आग नहीं बुझा पाए।
जेसीबी और पोकलेन से शवों को खोजा
शवों को खोजने के लिए जेसीबी और पोकलेन मशीनों की मदद ली गई। कुछ देर बाद एक शव तो मिल गया, लेकिन दो शव मलबे में दबे हुए थे। मलबा हटाने के दौरान पास के दूसरे मकान के गिरने का डर था, इसलिए मकान को खाली करवाया गया। इसके बाद मलबा हटाकर अन्य शवों को बाहर निकाला गया।
No comments:
Post a Comment