संगरूर (HNS)। संगरूर अदालत ने चीमा मंडी के सेवा केंद्र में हुई कथित आगजनी के मामले में से 5 डेरा प्रेमियों को बाईज्जत बरी कर दिया है। जानकारी मुताबिक 25 अगस्त 2017 को चीमा मंडी में सेवा केंद्र चीमा में हुई कथित आगजनी के मामले में पुलिस की ओर से दर्ज किए मामलों में प्रेमी दुनी चंद इन्सां, लाभ सिंह, हरप्रीत सिंह, निरभै सिंह व अमरदीप सिंह के खिलाफ धारा 436, 427 आईपीसी के अंतर्गत मामला दर्ज कर इनको गिरफ़्तार किया गया था। काफी समय जेल में रहने के बाद सभी डेरा प्रेमी जमानत पर बाहर थे।
आज इस मामले पर कार्रवाई करते संगरूर अदालत के एडीशनल सैशन जज जसदीप सिंह भिंडर ने बचाव पक्ष के वकील गुरिन्दरपाल सिंह की दलीलों के साथ सहमत होते प्रेमी दुनी चंद इन्सां, लाभ सिंह, हरप्रीत सिंह, निरभै सिंह व अमरदीप सिंह को इस मामले में निर्दोष मानते बाईज्जत बरी करने का निर्णय सुनाया है। बाईज्जत बरी होने के बाद पत्रकारों के साथ बात करते प्रेमी लाभ सिंह, हरप्रीत सिंह आदि ने बताया कि उनको माननीय अदालत पर पूरा विश्वास था व उनको पूर्ण न्याय मिला है। उन्होंने कहा कि अन्य डेरा प्रेमियों पर भी जो मामले दर्ज किए गए हैं, उनमें से भी डेरा सच्चा सौदा के प्रेमी पाक साफ होकर बाहर आएंगे।
No comments:
Post a Comment