नही होगी रजिस्ट्री, ड्राइविंग लाइसेंस व वाहनों की रजिस्ट्रेशन
सिरसा (HNS)। जिले के जिन गांवों में प्रशासन द्वारा जागरुक करने के बाद भी पराली जलाई गई है, उन गांवों की आगामी छह माह तक रजिस्ट्री नही होगी और ड्राइविंग लाइसेंस (डीएल) व वाहनों का रजिस्ट्रेशन (आरसी) नहीं किया जाएगा। इन गांवों के सरपंचों के खातों को छह माह के लिए सील कर दिया जाए।
यह निर्देश आज उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में गांवों में पराली न जलाने के आदेशों पर समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को निर्देश दिये कि ऐलनाबाद खंड के गांव करीवाला के सरपंच ने पराली न जलाने के आदेशों का बहिष्कार करते हुए अपने खेत में पराली जलाई, इस पर सरपंच को निलंबित करने के आदेश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिये कि कानूनगों, पटवारियों को सख्त निर्देश दें कि वे जहां भी पराली जलाई गई है उनका चालान काटें तथा पर्यावरण प्रदूषण नियम के तहत केस दर्ज करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि जिन गांवों में पराली जलाई जा रही है तथा जलाई जा चुकी है उन सभी गांवों के सरपंचों को नोटिस जारी करें। उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिये कि वर्ष 2016 से लेकर अब तक जिन गांवों के किसानों ने पराली जलाने के चालानों के भुगतान नहीं किये हैं उनकी रिपोर्ट तथ्यों के साथ प्रदूषण विभाग को दें ताकि उनके खिलाफ पर्यावरण प्रदूषण करने का केस दर्ज किया जा सके। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि गांव - गांव में पराली न जलाने बारे किसानों को जागरुक करें तथा पराली जलाने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताएं।
उन्होंने कहा कि सभी तहसीलदार उन सरपंचों, नंबरदारों, पटवारियों तथा अन्य विभागों में कार्यरत कर्मचारियों की रिपोर्ट दें, जिन्होंने अपने खेतों में पराली जलाई है ताकि उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा सके। उन्होंने सभी अधिकारियों को बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार मुख्य सचिव के साथ-साथ सभी जिलों के उपायुक्त की ये सख्त जिम्मेवारी है कि वे अपने-अपने जिलों में पराली को न जलने दें। इसी आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा पराली जलाने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो किसान सरकार के निर्देशों की अवहेलना करते हुए हर वर्ष पराली को जलाते हैं उन पर अधिक से अधिक चालान करें तथा उन पर कोर्ट केस कर कार्यवाही करें। उपायुक्त ने सभी उपमंडलाधिशों को निर्देश दिये कि जहां भी पराली जलती दिखती है उस पर तुरंत कार्यवाही करें तथा गांव के सरपंच को निलंबित करने के आदेश जारी करें।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी राहुल हुड्डïा ने जिले के जिन गांवों में पराली जलाई गई है, उनकी रिपोर्ट दी। बैठक में एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम कालांवाली बिजेंद्र सिंह, डीडीपीओ प्रीतपाल सिंह, जिला राजस्व अधिकारी राजेंद्र सिंह जांगड़ा, तहसीलदार विजय मोहन सियाल, उप निदेशक कृषि डा. बाबूलाल, सभी खंडों के तहसीलदार, बीडीपीओ, ग्राम अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment