यह बात बीजेपी किसान मोर्चा के जिला प्रधान कंवर जीत सिंह चहल एवं जिला महामंत्री महेंद्र सिंह कंबोज ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश की किसान हितैषी भाजपा सरकार बाजरा सहित अन्य फसलें भी सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद रही हंै। इसका किसानों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि अब किसानों के हित को देखते हुए खाल पक्का करने का नॉर्म लगभग दोगुना कर दिया है। इससे किसानों के अंतिम खेतों तक खाल पक्के होंगे।
उन्होंने कहा कि पहले खाल पक्का करने का नॉर्म 24 फीट प्रति एकड़ था जो अब बढा कर 40 फीट प्रति एकड़ कर दिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से प्रत्येक किसान को लाभ मिलेगा। अंतिम खेतों तक खाल पक्के बनेंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए राईट टू वे एक्ट बनाया है। इससे लाभ उन सभी किसानों को मिलेगा जो किसान अपने एक खेत से दूसरे खेत में ट्यूबवैल की पाईपलाईन डाल कर ले जाना चाहते हैं। अब बीच में कोई दूसरा किसान उनकी पाईपलाईन को नहीं रोक सकता। यदि कोई किसान अपने खेत में अंडरग्राउड पाईपलाईन डालने से रोकता है तो रोकने वाले किसान को ही हर्जाना देना होगा।
उन्होंने वर्तमान सरकार को किसान हितैषी बताते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले चार सालों के दौरान किसानों के हित में अनेकों काम किये हैं। उन्होंने कहा कि हाल ही में मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र में लाल डोरा से मुक्ति देने जैसी बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री हो सकेगी और उनका रेवन्यू रिकार्ड भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने वृद्धावस्था, विधवा व दिव्यांग पेंशन की राशि को बढ़ाकर दो हजार रुपये करने की घोषणा की।
उन्होंने ने कहा कि अब भूतपूर्व सरपंच को एक हजार रुपये, पूर्व मेयर को ढाई हजार रुपए, पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर और पूर्व डिप्टी मेयर को 2000 रुपये पेंशन प्रदान की जाएगी। नगर परिषद के पूर्व प्रधान को भी 2 हजार मासिक पैंशन मिलेगी। उन्होंने फायरमैन, सीवरमैन जैसे जोखिम भरे कार्य करने वाले कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान दुर्घटनावश मृत्यु होने पर 10 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देने और उसका प्रीमियम सरकार की ओर से भरने की घोषणा की।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरकार के सभी कर्मचारियों को अब मेडिकल रिंबर्समेंट की बजाय कैशलेस इलाज की सुविधा देने की घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि अब पूरे हरियाणा में छात्र, छात्राओं के वाहन चालक के लर्निंग लाइसेंस प्राचार्य बना सकेंगे। पक्के ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ड्राइविंग टेस्ट पास करने का प्रमाण पत्र बनाने का अधिकार भी प्राचार्य को दिया गया है। वहीं प्रदेश के सभी स्नातकों को सक्षम योजना का लाभ देने की घोषणा की। इन घोषणाओं के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।
जिल में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेंद्र वर्मा ने बीजेपी किसान मोर्चा के जिला प्रधान कंवर जीत सिंह चहल को प्रदेश सरकार की चार वर्ष की जनकल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों तथा उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट प्रदान की।

No comments:
Post a Comment