HINDI NEWS SIRSA: हरियाणा सरकार का फोल्डर जिला के विभिन्न मौजिज व्यक्तियों को भेंट

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Tuesday, November 6, 2018

हरियाणा सरकार का फोल्डर जिला के विभिन्न मौजिज व्यक्तियों को भेंट

सिरसा (HNS)। अटल इरादे-निभाए वादे, बेमिसाल चार साल-रखा सबका ख्याल नामक हरियाणा सरकार का फोल्डर जिला के विभिन्न सरपंचों, पूर्व सरपंचों, पंचों एवं मौजिज व्यक्तियों को भेंट किया गया। जिले में चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी सुरेंद्र कुमार वर्मा ने ये फोल्डर प्रदान किये। 

डीआईपीआरओ ने बताया कि वर्तमान हरियाणा सरकार की चार वर्ष की जन कल्याणकारी नीतियों एवं उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सूचना जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा जिला में कार्यरत विभागीय भजन मंडलियों व सिनेमा यूनिट वीडियो प्रोजेक्टर के माध्यम से विशेष प्रचार अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान 25 नवंबर तक चलेगा।
उल्लेखनीय है कि इस विशेष प्रचार अभियान की शानदार शुरुआत हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने सिरसा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय में बेटियों के मध्य से की थी। इस मौके पर नगर परिषद के कार्यकारी चेयरमैन रणधीर सिंह, नगर पार्षद सुनील बहल, जश्न इंसा, मनोज मकानी, लक्की डाबर, मंडल अध्यक्ष बुध राम शर्मा, विद्यालय की प्रिंसिपल जसबीर कौर मान व स्टाफ भी उपस्थित थे।
गांव सुलतानपुरिया के सरपंच इंद्रपाल खलैरी, बुजुर्ग राजा राम, खैरेकां के सरपंच निशांत जोसन, जोधपुरिया के सरपंच राजेंद्र कुमार, पंच बहादुर सिंह, गांव आनंदगढ की सरपंच दीपिका, पूर्व सरपंच रिसाल सिंह गोदारा, पंचायत समिति सदस्य  रणबीर सिंह, फूलकां की सरपंच मंजीत व आत्माराम, बाजेकां के सरपंच विजय कुमार, अलीकां के सरपंच त्रिलोचन सिंह, पूर्व सरपंच सतपाल व पूनम रानी, झोपड़ा की पंच शांति रानी, नागौकी के अमरजीत, बनसुधार की सरपंच रीतू खिचड़ व सन्नी खिचड़ आदि को भी विभागीय फोल्डर भेंट किये गए और केंद्रीय व हरियाणा सरकार की जनहितैषी योजनाओं व उपलब्धियों बारे अवगत करवाया गया।

No comments:

Post a Comment