सिरसा। सभी विभागाध्यक्ष पूर्ण हो चुके विकास कार्यों की उपयोगिता प्रमाण पत्र (यूसी) जल्द से जल्द भिजवाना सुनिश्चित करें और जो विकास कार्य चल रहे है उनको जल्द से पूरा किया जाए ताकि नए कार्यों की मंजूरी ली जा सके।
यह निर्देश उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में सांसद निधि कोष से करवाए जाने वाले विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिए। उपायुक्त ने अतिरिक्त उपायुक्त से कहा कि जिला जींद और फतेहाबाद में भी सांसद निधि के तहत पूरे हो चुके विकास कार्याे की उपयोगिता प्रमाण पत्र भी मंगवाए जाए। सांसद निधि के तहत लोकसभा क्षेत्र को 20 करोड़ 32 लाख रुपए मिले है, उनसे लगभग 15 करोड़ 72 लाख राशि के विकास कार्य पूरे किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि शेष राशि 4 करोड़ 60 लाख रूपए के विकास कार्याे पूर्ण हो चुके है तो उनकी उपयोगिता प्रमाण पत्र हर विभाग भिजवाना सुचिश्चित करेंं। उन्होंने कहा कि आगामी दो दिन में हर विभाग अपने-अपने विभाग द्वारा करवाए गए कार्यों और चल रहे विकास कार्यो की विस्तृत रिपोर्ट भेजे।
उपायुक्त ने एडीसी से कहा कि फतेहाबाद जिला में 7 करोड़ 74 लाख रुपए विकास कार्यों के लिए सांसद निधि से भेजे गए है और उनमें से 5 करोड़ 47 लाख रुपए खर्च किए गए है। शेष बचे कार्यो की रिपोर्ट जल्द से जल्द ली जाए। इसके अलावा जींद जिला में भी 1 करोड़ 40 लाख रूपए की राशि जारी की गई थी, उसकी खर्च रिपोर्ट ली जाए और संपूर्ण रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट तैयार के बाद विकास कार्यो के आगामी प्रोजेक्ट के लिए भी राशि मांगी जाए, जिससे जल्द से जल्द बाकी विकास कार्य शुरू करवाए जा सके।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त आमन्ना तस्नीम, डीडीपीओ प्रीतपाल सिंह, ईओ विरेंद्र सहारण, सभी बीडीपीओ, कार्यकारी अभियंता मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment