सिरसा। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने पराली जलाने की सूचना न देने वाले सरपंच, कानूनगो, ग्रामसचिव और चौकीदार को नोटिस जारी कर दो दिन में अपनी स्थिति स्पष्टï करने का नोटिस जारी किया है।
उपायुक्त ने मुसाहिबवाला दौरे के दौरान में ड्रेन के साथ लगती जमीन में पराली जलाने वाले किसानों के बारे में सूचना न देने पर गांव के सरपंच, नम्बरदार, ग्राम सचिव व पटवारी और चौकीदार को नोटिस जारी करते हुए दो दिन के अंदर स्थिति स्पष्टï करने का जवाब मांगा है अगर दो दिन में अपनी स्थिति स्पष्टï नहीं की तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों व अन्य किसानों से भी अपील की कि पराली न जलाए। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण बढ़ता तथा आमजन को भी सांस लेने में दिक्कत आती है।

No comments:
Post a Comment