HINDI NEWS SIRSA: डीसी ने खेतों में जाकर जांची गिरदावरी

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Friday, November 2, 2018

डीसी ने खेतों में जाकर जांची गिरदावरी

सिरसा। उपायुक्त ने आज जिले के गांव खेरेंकां व केलनियां गांव की रजिस्ट्री रिकॉर्ड रजिस्टर्र व नक्शे  में जमीन  फसल खसरा, गिरदवारी चैक की। इस अवसर पर उन्होंने जिला राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए कि रजिस्ट्री रिकॉर्ड रजिस्ट्र व नक्शे  में जमीन  फसल खसरा, गिरदवारी चैक करते रहे। उन्होंने कानूनगो को निर्देश दिए कि अपना उक्त कार्य समयानुसार रिकार्ड रजिस्ट्रर में चढाए व उसकी रिपोर्ट कार्यालय में भेजे। इस अवसर पर उन्होंने मौके पर जमीन के नक्शा अनुसार रजिस्ट्रर की एंट्री को चैक किया। उन्होंने संबंधित कानूनगो व पटवारियों को निर्देश दिए कि वे उपरोक्त कार्य में किसानों को किसी प्रकार परेशानी न होने दें।

No comments:

Post a Comment