सिरसा। उपायुक्त श्री प्रभजोत सिंह ने घग्घर नदी के पानी में बढ रहे जल प्रदूषण के स्तर का निरीक्षण किया तथा सम्बंधित विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी है। उपायुक्त ने शुक्रवार को अधिकारियों की टीम के साथ घग्घर नदी के अनेक स्थलों का दौरा कर स्थिति का जायजा भी लिया।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय-समय पर पानी की जांच करे› तथा इसका बीओडी व सीओडी टेस्ट करवाएं। उन्होंने प्रदूषण बोर्ड के अधिकारी को निर्देश दिए कि जल मे होने वाले प्रदूषण का सैंपल ले तथा अपने विभाग के स्तर पर जांच करें। प्रदूषण की रिपोर्ट समय पर भिजवाएं।
उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि फैक्टरी प्रबंधक घग्घर में कोई भी प्रदूषित पानी में मिलवाता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करे। इस अवसर पर उन्होंने मुसाहिबवाला व केलनियां तक घग्घर का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रदूषण बोर्ड व सिंचाई विभाग के अधिकारी से पूछा कि घरेलु पानी व बारिश के पानी के अलावा उद्योगों से प्रदूषित जल तो नहीं आ रहा। उन्होंने आमजन से कहा कि नदियों व नालों के पानी में दवाईयां या अन्य वेस्टज सामग्री मिलाकर पानी को दूषित न करे।
इस मौके पर एसई सिंचाई विभाग राजेश कुमार, कार्यकारी अभिंयता भोला राम, डी एसपी रविन्द्र कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकार अभियंता जितेंद्र हुड्ïडा, प्रदूषण बोर्ड हिसार से एईई संजीव कुमार, एसडीओ राम कुमार, लेखाकार मक्खन सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:
Post a Comment