पंचकूला (HNS)। डेरा सच्चा सौदा के खिलाफ चल रहे कथित मामलों में पंचकुला में विभिन्न मामलों पर अलग-अलग न्यायलयों में सुनवाई हुई। इन मामलों में 25 अगस्त 2017 को पंचकुला में हुई हिंसा के मामले में दर्ज कथित एफआईआर 345 में सुनवाई हुई। इस मामले में बहन हनीप्रीत इन्सां वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से कोर्ट में पेश हुई, जबकि अन्य डेरा श्रद्धालु व्यक्तिगत तौर पर कोर्ट में उपस्थित हुए। स्वास्थ्य कारणों के चलते डॉ. एमपी सिंह कोर्ट में सुनवाई के दौरान पेश नहीं हो सके। इस मामले में अगली सुनवाई अब पांच दिसंबर को होगी, जिसमें कि आरोप पर बहस होगी। उधर एक अन्य कथित 400 साधुओं को नपुंसक बनाने के मामले में सीबीआई के न्यायलय में न्यायधीश कपिल राठी के समक्ष सुनवाई हुई।
इस न्यायलय में कार्रवाई के दौरान डॉ. पंकज गर्ग व डॉ. मोहिन्द्र सिंह उपस्थित नहीं हो सके जबकि पूज्य गुरु जी वीडियो कांफ्रैंस के माध्यम से न्यायलय की कार्रवाई में शामिल हुए। इस मामले में अगली तारीख 20 नवंबर तय की गई है, जिसमें गुरदास तूर नामक व्यक्ति के बयान दर्ज होने हैं।
पत्रकार रामचंद्र छत्रपति हत्या मामले में भी मंगलवार को विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मामले के तथ्यों पर दोनों पक्षो के वकीलों में बहस हुई। वर्णनीय है कि उक्त मामले में यह अंतिम बहस हो जो अभी जारी है, जोकि अगली सुनवाई में भी जारी रहेगी। मामले की अगली सुनवाई 17 नवंबर को होनी है। बचाव पक्ष के वकील अनिल कौशिक ने बताया कि मामले में मृतक पत्रकार रामचंद्र छत्रपति के बेटे अंशुल द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर में जो हत्या के इरादे के बारे में बताया गया था उस पर आज मामले में दोनों पक्षों के वकीलों में बहस हुई। इस मामले में पूज्य गुरु जी वीडियो कांफ्रैंसिग के माध्यम से कोर्ट की कार्यवाही में शामिल हुए।
No comments:
Post a Comment