चंडीगढ़ (HNS). बड़बोली राखी सावंत को एक महिला रेसलर को चैलेंज करना इतना भारी पड़ा कि वे अस्पताल पहुंच गईं। दरअसल, हरियाणा के पंचकुला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में CWE का रेसलिंग प्रोग्राम रखा गया था, जिसमें द ग्रेट खली समेत कई बड़े रेसलर शामिल हुए थे। इसी दौरान इंटरनेशनल महिला रेसलर द रोबेल ने रिंग में से पंचकुला की महिलाओं को ललकारा कि कोई है, जो उनके साथ फाइट कर सके।
रोबेल का चैलेंज सुन राखी सावंत खड़ी हुईं और सीधे रिंग में पहुंच गईं। उसने रोबेल को अपने साथ डांस करने के लिए ललकारा। रोबेल ने उसके चैलेंज को स्वीकार किया और दोनों डांस करने लगीं। म्यूजिक बंद होते ही रोबेल ने राखी को कंधे पर उठाया और नीचे पटक दिया, जिससे वे बुरी तरह घायल हो गईं। कहा जाता है कि इसके बाद राखी 10 मिनट तक रिंग में ही पड़ी रहीं। उसकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई है। उसको जरिकपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टर्स ने कई हफ्ते तक आराम की सलाह दी है।
No comments:
Post a Comment