शनिवार को परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने उठाए सवाल, बाद में पेपर देने वालो की मैरिट होगी हाई
सिरसा। प्रदेश में चल रही कर्मचारी चयन आयोग द्वारा लगभग 18 हजार पदों की ग्रुप डी की भर्ती अब तक की हरियाणा सरकार की सबसे बड़ी भर्ती मानी जा रही है। क्योंकि पिछले लगभग 15 वर्षों से हरियाणा सरकार ने इतनी बड़ी सख्यां मेंं भर्ती नहीं कि है और सरकार यह भर्ती परीक्षा के आधार पर ले रही है और यही एक इतनी बड़ी भर्ती है जो बिना साक्षात्कार लिए मैरिट के आधार पर की जाएगी। लेकिन हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली जा रही परीक्षा सवालों के घेरे में नजर आ रही है।
10 नवंबर को इवनिंग के कोड- एल के प्रश्र पत्र संख्या 5, 9, और 52 दोबारा से 11 की परीक्षा में पूछे गए है इसी के साथ 90 अंक की परीक्षा में जो परीक्षा 10 को हुई है उस परीक्षा के गणीत, रीजनिंग, अंग्रेजी, हिंदी, समीकरण, समांतर श्रैणी, कैलेंडर से आधारी प्रश्र सेम ही
पैटर्न के पूछे गए है। इन प्रश्रों की सख्यां अलग दी गई है लेकिन इन्हें हल करने का जो तरीका है वह एक दूसरे से बिलकूल मेल खाता है।
शनिवार को परीक्षा देकर आए सिरसा निवासी दीपक पूरी ने बताया की जब उसने रविवार सुबह और शाम का परीक्षा पत्र देखा तो उसने पाया की 3 प्रश्र तो वही पूछे है जो शनिवार शाम वाले परीक्षा में पूछे है और कम से कम 12 से 15 प्रश्रों कि सिर्फ आंकडे ही बदल कर प्रश्र पूछे गए है। इससे यह स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है कि जिन परीक्षार्थियों ने शनिवार को परीक्षा दी है उनकी परीक्षा में मैरीट हवा हो जाएगी क्योंकि रविवार को जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा देने से पहले शनिवार की परीक्षा का प्रश्र पत्र हल किया है वह परीक्षार्थियों को 12 से 15 प्रश्र आंकड़े बदल कर वही प्रश्र परीक्षा में पूछे है इससे उनको परीक्षा देने में अतिरिक्त सुविधा मिल गई है।
ये सवाल किए गए रिपीट-
1. हरियाणा में 2017-18 में....जिले कितने हैं।
2. दो सिक्के एक साथ उछाले गए हैं। ठीक पश्च भाग आने की प्रायिकमा है।
3. निम्नलिखित में कौन सा भिन्न है
ए. 1,1,2,2,3,3...
बी. 0.3, 0.33, 0.333...
सी. 1/2,1/4,1/8...
इन सवालों का पैटर्न रहा एक जैसा
परीक्षा में गणीत, रीजनिंग, अंग्रेजी, हिंदी, समीकरण, समांतर श्रैणी, कैलेंडर से आधारी प्रश्र सेम ही पैटर्न के पूछे गए है जिससे रविवार को परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए कम से कम 12 से 15 प्रश्रों को हल करने में अतिरिक्त लाभ हुआ और मैरिट में आने में काफी हद तक आसानी मिल गई है।
17 व 18 को भी है परीक्षा
ग्रुप-डी की यह भर्ती परीक्षा न केवल 10 और 11 को थी यह आने वाली 17 व 18 को भी परीक्षा ली जाएगी अब आने वाली परीक्षा में यह देखना होगा की कितने प्रश्र एक जैसे पूछे जाते है और कितने पश्र रिपीट होते है।
10 नंवबर के अभियार्थियों को होगी हानि
आरंभ की तारीक 10 नंवबर को जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है उनको परीक्षा में हानि होगी और वह मैरिट से दूर हो जाएंगे। क्योंकि जिन परीक्षार्थियों की परीक्षा जितनी बाद में है उतना लाभ वो ले पाएंगे।
एक नंबर भी है किमती
परीक्षा में कम से कम 20 लाख ने परीक्षा देने के लिए आवेदन किया है इसमें बड़ी बात यह देखने वाली है कि परीक्षा में एक नंबर कम आने पर मैरिट से बाहर होना और नीचे आना संभंव है लेकिन यहां तो अलग अलग दिन हुई परीक्षा का पैटर्न ही एक जैसा होने की वजह से उन बाद में देने वाले परीक्षार्थियों की मैरिट अपने आप ही उपर का आंकड़ा छुएगी।

No comments:
Post a Comment