HINDI NEWS SIRSA: शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की टीम ने हासिल किया तृतीय स्थान

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Sunday, November 11, 2018

शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की टीम ने हासिल किया तृतीय स्थान

5वीं हरियाणा जूनियर स्टेट थ्रोबॉल चैम्पियनशिप
सरसा जिला की टीम बनी विजेता, पानीपत रही उपविजेता

सरसा (HNS) । महेन्द्रगढ़ के गुरु द्रोणाचार्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 9 से 11 नवंबर तक आयोजित हुई 5वीं हरियाणा जूनियर स्टेट थ्रोबॉल चैम्पियनशिप में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी शानदार उपलब्धि का पूरा श्रेय डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं व उनके आशीर्वाद को दिया। वहीं चैम्पियशिप में तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम का शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल में पहुंचने पर स्कूल प्राचार्या डॉ. शीला पूनियां इन्सां, उपप्राचार्या सीमा छाबड़ा इन्सां ने उनका जोरदार स्वागत किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 


शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की थ्रोबॉल प्रशिक्षक मंजू टोहाना इन्सां ने बताया कि महेन्द्रगढ़ में आयोजित हुई तीन दिवसीय 5वीं हरियाणा जूनियर स्टेट थ्रोबॉल चैम्पियनशिप में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 16 टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की टीम ने क्कार्टर फाइनल मैच में जींद की टीम को 25-8,25-17 के भारी अंतर से शिकस्त दी। जबकि सेमीफाइनल में सरसा की टीम से 18-25,19-25 के अंतर से पिछड़ गई। इसके पश्चात तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की टीम ने रोहतक की टीम को 25-11 व 25-16 के अंतर से हराकर चैम्पियनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया। आपको बता दें कि उपरोक्त चैम्पियनशिप में सरसा जिला की टीम ने प्रथम, पानीपत की टीम ने द्वितीय व शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की टीम ने तृतीय स्थान हासिल किया है। तृतीय स्थान पर रहने वाली शाह सतनाम जी गर्ल्ज स्कूल की टीम में नवजोत, लवप्रीत, प्रभजोत, संदीप, नोवी, गुरुप्रीत, प्रिया, कोमल,नेहा, स्नेहा, आंकाक्षा, ज्योति, हरमनजोत, आशीमा व सान्या शामिल है। 

No comments:

Post a Comment