HINDI NEWS SIRSA: पराली जलाने पर प्रशासन सख्त : प्रशासनिक अधिकारियों को दी कड़ी कार्रवाई के आदेश

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Sunday, November 11, 2018

पराली जलाने पर प्रशासन सख्त : प्रशासनिक अधिकारियों को दी कड़ी कार्रवाई के आदेश

सिरसा (HNS)। उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने आज अपने कैंप कार्यालय में पराली/फसल अवशेष प्रबंधन को लेकर एसडीएम, तहसीलदार व राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक ली।
    उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 29 नवंबर तक गांवों में विशेष निगरानी रखें तथा जिन लोगों में पराली अधिक जलाई गई है उन गांव के जो पंच, सरपंच, नंबरदार को नोटिस जारी करें तथा सस्पेंड करें। इसके अलावा संबंधित गांवों के पटवारी कानूनगो  पर भी आवश्यक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि  जिन किसानों के पास आर्म्ड लाइसेंस है तथा उन्होंने अपने खेतों में पराली जलाई है उनके आर्म्ड लाइसेंस तुरंत प्रभाव से रद्द करने के आदेश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन उपायुक्त कार्यालय में फीडबैक रिपोर्ट अवश्य भेजें। उन्होंने कहा कि कई गांवों में पराली अभी भी पड़ी है, ऐसे गांवों पर विशेष निगरानी रखें तथा किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे व फसल अवशेष प्रबंधन के बारे में समझाए।


      उन्होंने संबंधित एसडीएम को निर्देश दिए कि वे प्रतिदिन अपने-अपने क्षेत्र के 3-4 गांवों में टाइम टेबल बनाकर चेकिंग करें तथा अन्य अधिकारी भी अलग-अलग गांव में जाकर  चेकिंग करें। उन्होंने कहा कि  फसल अवशेष जलाने की शिकायतें सामने आ रही है जिससे वायु प्रदूषण भी बढ रहा है। उन्होंने निर्देश दिये कि तुरंत प्रभाव से इन पर रोक लगाएं तथा संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर नियमानुसार जुर्माना व कानूनी कार्यवाही करें। 
उन्होंने कहा कि फसलों के अवशेषों को न जलाने के लिए किसानों को अधिक से अधिक जागरुक करने के लिए अभियान तेज करें तथा निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को फील्ड में भेजें। उन्होंने ठिकरी पहरा सही प्रकार से लगाया जा रहा है या नहीं इसकी जांच करें। उन्होंने कहा कि सरपंचों को भी सख्त हिदायतें दें कि वे स्वयं किसानों को फसल अवशेष न जलाने बारे प्रेरित करें। उन्होंने जिला में दर्ज हुई एफआईआर व जुर्मानें बारे भी विस्तार से जानकारी ली। 
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि नवंबर माह में अधिक पराली जलाने की संभावना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि और अधिक सजग रहें, जिन गांवों की पराली जलाने की अधिक आशंका है उन गांवों को चिह्निïत कर उन पर विशेष निगरानी रखें तथा स्थाई ड्यूटियां लगाएं। उन्होंने गुरुद्वारा, मंदिरों के प्रबंधकों से आह्वïान किया है कि प्रतिदिन पराली न जलाने बारे मुनादी करवाएं। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिये कि अपनी अपनी टीमों को और अधिक मोटिवेट करें। 
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जिले में कहीं भी पराली जलाई जाती है तो उसकी गहनता से जांच कर उनके खिलाफ एफ.आई.आर. दर्ज करें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन इसकी रिपोर्ट उपायुक्त कार्यालय में भेजें। बैठक में एसडीएम सिरसा राहुल हुड्डा, एसडीएम कालांवाली बिजेंद्र हुड्डा, एसडीएम ऐलनाबाद अमित कुमार, एसडीएम डबवाली सुरेंद्र बेनीवाल, डीडीपीओ प्रीतपाल सिंह, डीआरओ राजेंद्र कुमार, तहसीलदार ऐलनाबाद संजय चौधरी, तहसीलदार कालांवाली नौरंगदास, लेखाकार मक्खन सिंह मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment