सरसा (HNS)। जिला बाल कल्याण परिषद् द्वारा शहर के बाल भवन में बाल-दिवस 2018 के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन करवाया गया। जिला स्तर पर आयोजित हुई ये प्रतिस्पर्धाएँ दिनांक 16 अक्तूबर को आरंभ हो कर 27 अक्तूबर, 2018 को संपन्न हुई। प्रतियोगिता का शुभारंभ मंडल बाल कल्याण अधिकारी कमलेश चाहर ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इन प्रतियोगिताओं में शाह सतनाम जी बायज स्कूल, सिरसा के छात्रों ने रंगोली फेस पेंटिंग, थाली सजाना, क्ले मॉडलिंग, सोलो सोंग, क्विजÞ, स्कैचिंग आॅन द स्पोट्, फन गेम्स, सोलो डाँस, कार्ड मेकिंग, दीया-र्केडल, डेकोरेशन, देशभक्ति सोंग, ग्रुप डाँस, आदि प्रतिस्ंपर्धाओं में भाग लिया।
इस प्रतियोगिता में शाह सतनाम जी बॉयजÞ स्कूल के छात्रों ने कुल 18 पुरस्कार प्राप्त किए जिनमें प्रथम स्थान पर 2 विद्यार्थी द्वितीय स्थान पर 6, तृतीय स्थान पर 3 तथा सांत्वना पुरस्कार के लिए 7 विद्यार्थियों का चयन किया गया। वासु वेदांश ने थाली सजाना व पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया। सोलो सोंग प्रतिस्पर्धा में जतिन ग्रोवर (कक्षा आठवीं) ने प्रथम व गगनदीप(कक्षा दसवीं) ने दूसरा स्थान हासिल किया। देशभक्ति सोंग में जूनियर ग्रुप में प्रथम व सीनियर ग्रुप में इस स्कूल के छात्रों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। क्ले मॉडलिंग में अंशदीप (कक्षा सातवीं) ने दूसरा तथा डेक्लामेशन में सुखशेर इंसां (कक्षा दसवीं) ने भी दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिन छात्रों ने प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर अपना कब्जÞा जमाया, उनमें क्विजÞ प्रतियोगिता में अभय (कक्षा नौवी) व शुभम इंसां (कक्षा दसवीं) फन गेम इवेंट में खुशमनदीप सिंह (कक्षा दसवीं) तथा ग्रुप डाँस (कक्षा नौवीं व दसवीं के छात्र) शामिल थे। जिन बच्चों ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किए, उनमें थाली सजाना इवेंट में अभिशेक शर्मा (कक्षा दसवीं) क्ले मॉड़लिंग में रोहित राणा तथा नीतिन कुमार (कक्षा पाँचवीं) पोस्टर मेकिंग में वरनदीप (कक्षा ग्यारहवीं) डेक्लामेशन में हनी (कक्षा नौवीं) कार्ड मेकिंग में सक्षम (कक्षा पाँचवीं) तथा दीया-र्केडल डेकोरेशन में अंशदीप (कक्षा सातवीं) के नाम शामिल हैं। बाल दिवस पर आयोजित हुई सभी प्रतिस्पर्धाओं में विजेता रहने वाले शाह सतनाम जी बॉयजÞ स्कूल के छात्रों को सिरसा शहर के उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने 14 नवंबर, 2018 (बाल दिवस) को बाल भवन सिरसा में पुरस्कार प्रदानकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में पुरस्कार प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को शाह सतनाम जी बॉयजÞ स्कूल, सिरसा के प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह जी इंसां, प्रधानाचार्य राकेश धवन जी इंसां व हॉस्टल वार्डन दरबारा सिंह जी इंसां ने उनकी इस सफलता पर बहुत-बहुत बधाई दी व उनके उज्ज्वल भविश्य की कामना की।

No comments:
Post a Comment