सिरसा (HNS)। सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा के महानिदेशक समीरपाल सरों के दिशा निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के तहत डीआईपीआरओ सुरेंद्र कुमार वर्मा ने सिरसा जिला में गांव चाहरवाला, नहराणा, माखोसरानी, नेजियाखेड़ा, जोधपुरिया, सुलतानपुरिया, आनंदगढ, अलीकां, नागोकी, बाजेकां, झोंपड़ा, शाहपुरिया सहित दर्जनभर गांवों का दौरा किया। उन्होंने लोगों व किसानों से फसल अवशेष / पराली न जलाने की अपील की।
उन्होंने संबंधित सरपंचों, पूर्व सरपंचों व अन्य मौजिज व्यक्तियों को हरियाणा सरकार की चार साल की जनहितैषी नीतियों व उपलब्धियों से परिपूर्ण प्रचार सामग्री भी भेंट की और केंद्रीय व हरियाणा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों व उपलब्धियों बारे उन्हें अवगत करवाया ताकि पात्र लोग लाभ उठा सकें। उन्होंने गांव चाहरवाला में गांव की महिला सरपंच कलावती व विनोद कुमार बेनीवाल, पूर्व सरपंच भूप सिंह व अन्य मौजिज व्यक्तियों को विभागीय फोल्डर भेंट किया। इस गांव में 'हम सबका एक ही नारा - साफ सुथरा हो गांव हमाराÓ, 'सशक्त नारी-समृद्घ समाजÓ, 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ जैसे लिखे स्लोगनों से गांव वासियों को स्वच्छता व महिला सशक्तिकरण का संदेश मिल रहा हैं।
इसी प्रकार गांव माखोसरानी में सरपंच भतेरी व सुभाष, गांव नहराणा में नंबरदार रविंद्र कुमार, जगपाल व पूर्व पंच रोहताश, नेजियाखेड़ा में सरपंच विक्रम, शाहपुरिया में सरपंच नरेश सिहाल, गांव झोपड़ा में पंचायत सदस्या शांति रानी व सुभाष, पूर्व सदस्य भूप सिंह व टेकचंद, सुलतानपुरिया में सरपंच इंद्रपाल खलेरी, जोधपुरिया में सरपंच राजेंद्र कुमार व पंच बहादुर सिंह, आनंदगढ़ में सरपंच दीपिका व पूर्व सरपंच रिसाल सिंह गोदारा एवं पंचायत समिति सदस्य रणबीर सिंह, नागोकी में सरपंच बलबीर सिंह के भाई अमरजीत, बाजेकां में सरपंच विजय कुमार, रमेश कुमार, ओम प्रकाश, फूलकां में सरपंच मंजीत, अलीकां में सरपंच त्रिलोचन सिंह, पूर्व सरपंच सतपाल व पूनम रानी आदि को भी विभागीय प्रचार सामग्री भेंट की गई और सरकार की जन हितैषी नीतियों व उपलब्धियों बारे बताया गया।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि सिरसा जिला में 25 नवंबर तक चलने वाला यह विशेष प्रचार अभियान पूरे जोरों पर है। अब तक 200 गांवों कवर किये जा चुके हैं। इस विशेष प्रचार अभियान के दौरान प्रचार भजन मंडलियों द्वारा रागनियों, गीतों, भजनों के माध्यम से जहां सरकार की जनहितैषी नीतियों की जानकारी दी जाती है वहां नशा व अन्य सामाजिक बुराईयों के विरुद्घ लोगों को जागरुक किया जाता है। इसके साथ-साथ ग्रामीणों व किसानों को 'पराली नहीं जलाएंगे-पर्यावरण बचाएंगेÓ, फसल अवशेष प्रबंधन अपनाने, नशा मुक्त समाज बनाने, स्वच्छता व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व अन्य विभागीय प्रचार बिंदुओं पर फोकस किया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment