HINDI NEWS SIRSA: आई.एम.सी. टीम ने मंदबुद्धि लोगों के साथ मिलकर मनाई दीपावली की खुशी

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Saturday, November 10, 2018

आई.एम.सी. टीम ने मंदबुद्धि लोगों के साथ मिलकर मनाई दीपावली की खुशी

टीम ने 65 विशेष लोगों को बांटी मिठाईयां व अन्य घरेलू उत्पाद

सिरसा (HNS)। आई.एम.सी. टीम ने दीपावली, भैया दूज व विश्वकर्मा दिवस का पावन पर्व स्थानीय भाई कन्हैया सेवा ट्रस्ट में मंदबुद्धि लोगों के साथ मिलकर मनाया। टीम ने ट्रस्ट में मौजूद करीब 65 विशेष लोगों को मिठाईयां व अन्य घरेलू उत्पाद बांटे गए। 


आई.एम.सी. टीम से आशीष वढेरा ने बताया कि टीम के सदस्यों ने दिवाली के अवसर पर शारीरिक और मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के  साथ खुशियां मनाने के लिए भाई कन्हैया सेवा ट्रस्ट में पहुंची। इस दौरान टीम ने ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे कार्यो की भी जानकारी ली। इस दौरान टीम ने विशेष लोगों को आयुर्वेदिक दवा, तेल, साबुन, टूथ पेस्ट, बिस्कुट, फल और मोमबत्तियों बांटी गई। इसके अलावा उन्हें मिठाईयां भी खिलाई गई।









No comments:

Post a Comment