HINDI NEWS SIRSA: अवैध पानी कनेक्शनों को वैध करने का अभियान चलाया

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Saturday, November 10, 2018

अवैध पानी कनेक्शनों को वैध करने का अभियान चलाया

सिरसा (HNS)। जन स्वास्थ्य विभाग एवं जल स्वच्छता सहायक संगठन की ओर से चलाए जा रहे ग्रामीण जल संरक्षण अभियान के तहत सक्षम युवाओं के सहयोग से खंड रानियां के गांव खारिया, सुल्तानपुरिया व रंजीतपुर थेड़ी  में अवैध पानी कनेक्शनों को वैध करने का अभियान चलाया गया। 


      यह जानकारी देते हुए उपमंडल अभियंता श्री अमृत पाल ने बताया कि गांव खारिया में कुल 1714 घरों का सर्वे किया गया जिसमें 470 घरों के कनेक्शन वैध किए गए व 660 कनेक्शन पहले से ही इंदिरा पेयजल योजना के तहत वैध पाए गए। उन्होंने बताया कि अब तक 2 लाख 35 हजार रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया है तथा गांव में खुले नलों पर 136 टूंटियां लगाई जा चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि 500 रुपये की राशि देकर सभी ग्रामीण अपना-अपना पानी का कनेक्शन वैध करवा ले ताकि कल को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
      कनिष्ठ अभियंता सूरजपाल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिन घरों में पानी ने  कनेक्शन मंजूर नहीं करवाए उनको चेतावनी नोटिस दिया जा रहा है, चेतावनी नोटिस के 3 दिन के अंदर अंदर अपना पानी के कनेक्शन मंजूर करवा ले अन्यथा हरियाणा सरकार के अध्यादेश अनुसार घरेलू कनेक्शन पर एक हजार रुपये का जुर्माना व व्यवसायिक कनेक्शन पर 2 हजार रुपये का जुर्माना किया जाएगा तथा साथ ही कनेक्शन भी काट दिया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी प्रकार की परेशानी से बचने के लिए अपने-अपने पानी के कनेक्शन जल्दी से जल्दी मंजूर करवा ले ताकि हर घर को स्वच्छ व शुद्ध जल उचित मात्रा में मिल सके। 
        खंड संसाधन संयोजक डॉक्टर बलदेव राज ने बताया कि पिछले 3 महीने से गांव खारिया में सक्षम टीम द्वारा घर-घर जाकर लोगों को जल बर्बादी रोकने के लिए प्रेरित किया जा रहा है साथ ही लोगों को पीने वाले पानी का प्रयोग सब्जी आदि में ना करने के लिए समझाया जा रहा है। इसके परिणाम स्वरूप अभी तक 140 घरों में पानी की सप्लाई में सुधार हुआ है  व लाखों लीटर पानी की बचत हुई है। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गांव में स्कूल कैबिनेट ,रैली व जल स्वच्छता समितियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किया जा चुका है ताकि जल के महत्व को समझाया जा सके व  आने वाले समय में पानी का संकट पैदा ना हो तथा लोग ज्यादा से ज्यादा जल संरक्षण के तरीकों पर गौर करें। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान गांव में लीकेज, अवैध कनेक्शनों की खोज, पानी के सैंपलो  की जांच  की गई ताकि हर घर में शुद्ध जल पहुंच सके।

No comments:

Post a Comment