HINDI NEWS SIRSA: भजनों-गीतों से हो रहा सरकार की योजनाओं व नीतियों का बखान

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Thursday, November 8, 2018

भजनों-गीतों से हो रहा सरकार की योजनाओं व नीतियों का बखान

सिरसा (HNS)। वर्तमान सरकार ने अपने कार्यकाल के चार वर्ष पूरे कर लिए हैं। अपनी इस कार्यकाल की अवधि के दौरान सरकार ने अनेक ऐसी योजनाओं व नीतियों का क्रियान्वयन किया है, जिससे हर वर्ग व समाज के व्यक्ति को लाभ पहुंंचा है।

 प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई इन योजनाओं व नीतियों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभाग ने विशेष प्रचार अभियान चलाया है। जिसके तहत विभागीय भजन मंडलियां गांव-गांव जाकर लोगों को गीतों व भजनों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों की जानकारी देंगी। यह अभियान 25 नवंबर तक चलाया जाएगा।

इसी कड़ी में विभाग की लाला राम भजन पार्टी ने डबवाली क्षेत्र के गांव लहंगेवाला मेंं ग्रामीणों को व  लीडर भजन पार्टी जगदीश चंद्र ने अपने सदस्य महीपाल व रामपाल के साथ ऐलनाबाद के गांव मिठनपुरा के स्कूल में विद्यार्थियों को अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों से अवगत करवाया। कलाकार जहां अपने गीतों से सरकार की योजनाओं व नीतियों का बखान कर रहे हैं, वहीं लोगों को अनेक सामाजिक मुद्ïदों के प्रति भी जागरूक करने का काम कर रहे है। भजन पार्टियां अपने गीतों से बेटियों के महत्व का मार्मिक चित्रण प्रस्तुत कर लड़कियों प्रति लोगों की सोच बदलने की आवश्यकता पर बल दे रही हैं। इसी प्रकार गीत--के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की जीरो टोलरेंस नीति के बारे में जानकारी देते हुए वर्तमान सरकार की प्रशासनिक प्रणाली में बरती जा रही पारदर्शिता का जिक्र बड़े ही सटीक व सरल तरीके से किया जा रहा है।

इस विशेष प्रचार अभियान का उद्ेश्य सरकार की योजनाओं की जानकारी गीतों के माध्यम से मनोरंजकपरक ढंग से लोगों तक पहुंचाना है। इससे न केवल सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार हो रहा है बल्कि हमारी जो पर परंपरागत गायन शैली है, उसे भी जिंदा रखने की दिशा में बेहतरीन प्रयास हो रहा है। आज भी ग्रामीण क्षेत्र में लोग कलाकारों को बड़े चाव व उत्साह के साथ सुनना पसंद करते हैं और यही कारण है कि विभागीय व सूचीबद्ध भजन पार्टियों द्वारा गीतों व भजनों द्वारा प्रभावी रूप से सरकार की योजनाओं व गतिविधियों बारे लोगों को जानकारी दी जा रही है। विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान की सराहना हर ग्रामीण कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि न केवल हमें सरकार की योजनाओं की जानकारी मिल रही है बल्कि इससे हमारा मनोरंजन भी हो रहा है।

No comments:

Post a Comment