यमुनानगर (HNS)। सास और पत्नी के बीच होने वाली बात सुनने के लिए एक दामाद पर सास के मोबाइल में रिकॉर्डर इंस्टॉल करने का आरोप लगा है। सास की शिकायत पर सॉफ्टवेयर इंजीनियर दामाद सन्नी शर्मा पर यमुनानगर के फर्कपुर थाने में आईटी एक्ट और साजिश रचने का केस दर्ज किया गया है।
यहां की शिवपुरी कॉलोनी में रहने वाली सलोनी मेहता अपनी बेटी से मोबाइल पर जो भी बात करती थी, वह गुड़गांव में रहने वाले दामाद सन्नी को
पता चल जाती थी। सलोनी मेहता ने बेटे से चेक कराया तो पता चला कि मोबाइल में आरएमसी एंड्रॉयड सेल रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल था।
पता चल जाती थी। सलोनी मेहता ने बेटे से चेक कराया तो पता चला कि मोबाइल में आरएमसी एंड्रॉयड सेल रिकॉर्डर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल था।
पहली सालगिरह से एक दिन पहले केस दर्ज
सास ने अपने दामाद पर उसकी शादी की सालगिरह से एक दिन पहले 24 नवंबर को केस दर्ज कराया। सन्नी-सुनैना की शादी 25 नवंबर 2017 को हुई थी। सन्नी गुड़गांव में एक कंपनी में सीनियर सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर है। वहीं, पत्नी गुड़गांव की एक कंपनी में एग्जिक्यूटिव है। दोनों में अनबन है और छह माह की गर्भवती पत्नी दो माह से मायके में है।
सलोनी का दामाद पर आरोप- मेरी ई-मेल आईडी बदल दी
सलोनी ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘सन्नी और उसका परिवार शुरू से बेटी को परेशान करते थे। मुझे शक था कि मेरे फोन की हर बात सन्नी को पता चल जाती थी। चेक कराया तो पाया कि मेरा ई-मेल सलोनी मेहता से बदलकर सुनैना मेहता के नाम पर कर दिया था। मेरा मोबाइल नंबर हटाकर सन्नी ने अपना नंबर डाल दिया। इससे पूरी जानकारी सन्नी के लैपटॉप पर रिकॉर्ड हो रही थी। बेटे ने वॉट्सएप का बैकअप लेने का प्रयास किया, तो बैकअप मेरी बदली हुई ई-मेल पर जाने लगा। सन्नी ने बैकअप की कॉपी अपने घर वालों को भेज दी। मुझे शक है कि मेरे मोबाइल में सॉफ्टवेयर सन्नी ने इंस्टॉल किया है।’’
'ससुराल वाले झूठे आरोप लगा रहे'
दामाद सन्नी शर्मा ने कहा, ‘‘ससुराल वाले झूठे आरोप लगा रहे हैं। 22 जून को दहेज मांगने फिर 8 अक्टूबर को पत्नी को उसके गहने नहीं देने का आरोप भी लगाया था। दोनों शिकायतें ससुराल वाले साबित नहीं कर पाए। अब मोबाइल में रिकॉर्डर इंस्टॉल करने और ई-मेल आईडी बदलने के झूठे आरोप लगा दिए। मेरे पास भी प्रूफ है, जो मौके पर रखूंगा। घर खर्च मैं उठाता था। मैंने पत्नी से बैंक स्टेटमेंट मांगा था, ताकि पता चले कि वह पैसे जोड़ रही है। मेरी सैलरी लाख रुपए से ज्यादा है, मैं ऐसे काम नहीं कर सकता।"
No comments:
Post a Comment