HINDI NEWS SIRSA: सनराइज प्ले वे में उत्साह से मनाया बाल दिवस

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Wednesday, November 14, 2018

सनराइज प्ले वे में उत्साह से मनाया बाल दिवस

सिरसा (HNS)। स्थानीय सनराइज प्ले वे स्कूल में बाल दिवस बड़े ही उत्साह से मनाया गया। जानकारी अनुसार इस मौके पर नन्हे मुन्ने बच्चों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं करवाई गई। 



इन प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे नन्हे मुन्ने बच्चों में उत्सुकता देखते ही बनती थी। इस मौके पर स्कूल स्टाफ ने बच्चों की खूब हौसला अफजाई की। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती  अंजू  जुनेजा  ने खेल प्रतियोगिता में विजेता रहे बच्चों को बधाई दी। उल्लेखनीय है कि सनराइज प्ले वे की ओर से हमेशा ही विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम बड़े उल्लास से करवाए जाते हैं। 

No comments:

Post a Comment