सिरसा, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का सिरसा का दो दिवसीय दौरा जिला की जनता के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ है। दौरे के दरम्यान जहां मुख्यमंत्री ने जिला में जनसुविधाओं के लिए करोड़ों रुपये के विकास कार्यों की घोषणाएं की वहां जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा रन फॉर यूनिटी मैराथन कार्यक्रम में नशे के खिलाफ लोगों विशेषकर युवाओं में जागरुकता संदेश देने का काम किया है ताकि वे नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से बच सकें। इस कार्यक्रम में रिकार्ड जनभागीदारी से मुख्यमंत्री गद गद नजर आए।
बीजेपी के जिला प्रधान यतिंद्र सिंह एडवोकेट, अन्य पदाधिकारियों एवं लोगों ने मुख्यमंत्री द्वारा सिरसा जिला के तीन विधानसभा क्षेत्रों रानियां, कालांवाली और सिरसा के विभिन्न विकास कार्यों के लिए 252 करोड़ रुपये की सौगात देने पर उनका आभार व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष ने इस दो दिवसीय दौरे में मुख्यमंत्री द्वारा की गई विकास घोषणाओं से जिला के लोगों में वर्तमान बीजेपी सरकार के प्रति विश्वास बढा है और वे वर्तमान सरकार की सराहना करते हैं।
इन घोषणाओं में सिरसा विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई 133 करोड़ रुपये की घोषणाओं में सिरसा शहर में 20 करोड़ रुपये की लागत से बहुमंजिला पार्किंग बनवाना, सिरसा नगर परिषद के नए भवन के लिए साढे तीन करोड़ रुपये, डिंग में महिला कॉलेज बनवाना और लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का निर्माण तथा अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए 20 करोड़ रुपये की घोषणा भी शामिल है।
इसके अलावा रानियां विधानसभा क्षेत्र के लिए की गई 52 करोड़ रुपये की घोषणाओं में रानियां सीएससी के जर्जर भवन का पुननिर्माण करने के लिए 8 करोड़ रुपये, रानियां माईनर के पुननिर्माण के लिए 2 करोड़, मम्मडख़ेड़ा टेल की रिमोडलिंग करवाने के लिए 2 करोड़ 59 लाख, करीवाला गांव के बीचों बीच नहर से लेकर टेल तक पक्का करवाने के लिए लगभग 3 करोड़, खैरेकां से वाया चामल, धोतड़, सुलतानपुरिया-रानियां तक रोड़ को चौड़ा करने के लिए 2 करोड़ 90 हजार, रानियां से ढाणी सतनाम सिंह घग्घर बांध पर सड़क का पुननिर्माण व चौड़ा करने पर 3 करोड़ 25 लाख रुपये की घोषणाएं भी शामिल हैं।
इसी प्रकार कालांवाली विधानसभा क्षेत्र के लिए मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकास कार्यों के लिए 67 करोड़ रुपये की घोषणाएं की गई है जिनमें गांव केवल, कमाल में अनाजमंडी बनाने के लिए डेढ करोड़, फग्गु माईनर की रिपेयर आदि कार्य के लिए 3 करोड़ रुपये, गांव गोरीवाला में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए एक करोड़ 93 लाख के अलावा गांव कुरंगावाली, दड़बी, रघुआना, बीरुवाला गुढा, रोड़ी, भावदीन, कोटली गांवों में बुस्टिंग स्टेशनों के निर्माण के लिए 3 करोड़ 14 लाख रुपये की घोषणाएं भी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि सिरसा जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में गत चार साल के कार्यकाल के दौरान लगभग 2 हजार करोड़ रुपये से भी अधिक लागत के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। इससे सिरसा जिला वासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हुई है और मुख्यमत्री द्वारा आगामी समय में भी जनसुविधाओं के लिए लगभग 500 करोड़ रुपये के विकास कार्य सिरसा जिला में और करवाए जाने की घोषणा से जिलावासी गद गद हैं।
उक्त घोषणाओं के मद्देनजर बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी भाजपा की सदस्य चमेली देवी सौलंकी, मजदूर कमजोर संघ की जिला संयोजक रेखा बिदलान, जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा कंवलजीत सिंह चहल एवं महामंत्री महेंद्र सिंह कंबोज, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं चेयरमैन अमीर चंद मेहता, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम बजाज, जिला पार्षद आदित्य देवीलाल, युवा भाजपा नेता मुनीष सिंगला, अमन चोपड़ा, जिला मीडिया प्रभारी कपिल सोनी, जिला महामंत्री प्रदीप रातुसरिया व विजय वधवा, अल्प संख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र तिन्ना, नाथूसरी चोपटा के प्रधान राम कुमार, जिला नंबरदार एसोसिएशन के प्रधान ओम प्रकाश व महासचिव सुखचैन सिंह तथा अन्य लोगों व किसानों ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।

No comments:
Post a Comment