HINDI NEWS SIRSA: पराली में आग : 147 किसानों की राजस्व विभाग ने की पहचान

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Friday, November 2, 2018

पराली में आग : 147 किसानों की राजस्व विभाग ने की पहचान

सिरसा । उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने बताया कि जिला में अब तक हरसैक सेटेलाईट सेे प्राप्त रिर्पोट अनुसार 276 जगह किसानों द्वारा अपने खेतों में धान की पराली में आग लगाई गई है। जिनमे से 147 किसानों के खेतों की राजस्व विभाग द्वारा पहचान कर ली गई है तथा 89 किसानों से 2 लाख 30 हजार रुपये वसूल कर लिए गए है तथा बकाया 58 किसानों से एक लाख 52 हजार 500 रुपये शीघ्र वसूल कर लिए जाएगें। इसके अतिरिक्त गांव केलनियां में किसान के विरुद्घ एफ.आई.आर. दर्ज की गई है।  उपायुक्त ने जिला के किसानों से अपील की है कि वे अपने खेतों में धान की पराली में आग न लगाएं, इसे न केवल वायु प्रदूषण होता है बल्कि साथ ही जानमाल को भी नुक्सान होने की संभावना रहती है।

No comments:

Post a Comment