HINDI NEWS SIRSA: शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल में 'एड्स से बचाव' जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Wednesday, December 5, 2018

शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल में 'एड्स से बचाव' जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

सरसा (HNS)। प्रदेशभर के लोगों में एड्स की बीमारी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने हेतु तथा एड्स से बचाव के लिए शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल, सरसा में भी इसी विषय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 


इस कार्यक्रम में स्कूल प्रशासक डॉ. हरदीप सिंह इन्सां प्रधानाचार्य राकेश धवन इन्सां व समस्त स्कूल स्टॉफ व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्र म में कक्षा दसवीं के छात्र शुभम इन्सां, हरप्रीत इन्सां आदित्य इन्सां तथा साहिल इन्सां ने सभी छात्रों को एड्स के बारे में अपने-अपने भाषणों के माध्यम से विस्तृत जानकारियां प्रदान की। उन्होंने बताया कि एड्स छूने से नहीं फैलता, बल्कि अप्राकृतिक यौन संबंधों से, संक्रमित खून व सुइयों के प्रयोग करने से फैलता है। 

यदि किसी व्यक्ति को यह बीमारी हो भी जाती है तो बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए, बल्कि सही इलाज और सुरक्षा ही इसका बचाव है। भारत सरकार भी समय-समय पर देश के विभिन्न हिस्सों में एड्स के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है ताकि लोगों को एड्स के विषय में पर्याप्त जानकारी मिल सके।

#shahsatnamjiboysschool #dera #sacha #sauda

No comments:

Post a Comment