HINDI NEWS SIRSA: पंजाब में गरीब तथा दलित छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ :आप

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Friday, November 9, 2018

पंजाब में गरीब तथा दलित छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ :आप

चंडीगढ़ (HNS). पंजाब विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा ने राज्य सरकार पर दलितों और गरीबों के अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाया है ।


श्री चीमा ने आज यहां एक बयान में कहा कि पिछली अकाली सरकार की तरह कैप्टन सरकार भी दलित बच्चों को पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप देने से पीछे हट रही है।हजारों बच्चों के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के सपने टूट रहे हैं।सरकार ने वर्ष 2015 -17 और 2016 -17 की स्कालरशिप राशि भी जारी नहीं की है।

No comments:

Post a Comment