HINDI NEWS SIRSA: January 2019

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया : देखें पूरा वीडियो

अभिनंदन ने मीडिया को खूब धोया :  देखें पूरा वीडियो

Saturday, January 5, 2019

11 जनवरी के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर ने की बैठक

सिरसा, 5 जनवरी (HNS)। डेरा सच्चा सौदा के पूजय गुरु जी आगामी 11 जनवरी को पंचकूला सीबीआई कोर्ट की कार्यवाही में शामिल होंगे। इसको  मद्देनजर रखते हुए जिले की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपायुक्त प्रभजोत सिंह ने डेरा से जुड़े प्रतिनिधियों की बैठक ली। 


उन्होंने कहा कि असामाजिक शरारती तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए जिला में पुलिस प्रशासन द्वारा कई प्रकार के कदम उठाए गए हैं तथा शहर के प्रमुख स्थानों पर नाकाबंदी की गई है, जहां पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा गहन जांच की जाएगी। उपायुक्त ने बताया की अफवाहो को रोकने  के लिये उपायुक्त कार्यालय द्वारा कंट्रोल रुम बनाए गए हैं, कोई भी व्यक्ति कंट्रोल रुम में जानकारी दे ताकि गलत अफवाहों से शहर की शांति व्यवस्था भंग न हो।

इस बैठक में डेरा के प्रतिनिधियों ने उपायुक्त को आश्वासन दिया कि डेरा से जुड़ा हर व्यक्ति प्रशासन का सहयोग करेगा तथा जिला में कोई भी गलत अफवाह नहीं फैलने दी जाएगी व शांति व्यवस्था बनाए रखने मे प्रशासन का सहयोग किया जाएगा। डेरा के प्रतिनिधियों ने कहा कि सर्दी को देखते हुए रविवार 6 जनवरी को होने वाली नामचर्चा को भी स्थगित कर दिया गया है। 

इसके साथ ही अगर डेरा से जुड़े किसी भी व्यक्ति को कोई गलत अफवाह सुनने को मिलती है जिससे शांति व्यवस्था भंग हो, उसकी तुरंत जानकारी प्रशासन को उपलब्ध करवा दी जाएगी।  इस बैठक में पुलिस अधीक्षक डा. अरुण सिंह, एसडीएम सिरसा राहुल हुड्डïा, कार्यकारी नगराधीश प्रीतपाल सिंह, डीएसपी रविंद्र कुमार व डेरा सच्चा सौदा के प्रतिनिधि उपस्थित थे।